वीडियो: WTC फाइनल खत्म होते ही रोहित-विराट समेत 6 खिलाड़ी लेंगे संन्यास! सामने आई संन्यास लेने वाले खिलाड़ियों की सूची

भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है जहां इंग्लैंड के द ओवल के मैदान मे वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेल रही है। इस मैच के बाद कई खिलाड़ियों के भविष्य का फैसला हो जाएगा क्योंकि WTC के मैच के बाद टीम इंडिया के कई अनुभावी खिलाड़ी टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते है। संन्यास लेने की लिस्ट में उन खिलाड़ियों का भी नाम है, जो विश्व के बेहतर स्पिनरों में से एक माने जाते है। इन भारतीय खिलाड़ी में कई ऐसे खिलाड़ी भी है, जिन्होंने टीम इंडिया में काफी समय से साख बना रखी है।

मोहम्मद शमी

टेस्ट फॉर्मेट में तेज गेंदबाजी की लिस्ट में यदि किसी खिलाड़ी का सबसे पहले नाम आता वो खिलाड़ी मोहम्मद शमी है। लेकिन अब टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टेस्ट से संन्यास ले सकते है। इन्होंने हाल मे आईपीएल मे भी जबरदस्त गेंदबाजी की थी. वहीं इनके टेस्ट करियर की बात करे तो शमी ने 2013 मे टेस्ट मे डेब्यू करने के बाद अभी तक कुल 64 मैच खेले है जिसके 121 इनिंगस मे 3.30 इकॉनमी से 227 विकेट अपने नाम किए है।

उमेश यादव

टीम इंडिया के एक और तेज गेंदबाज जिसने टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी मे काफी योगदान दिया है लेकिन अब उमेश यादव की गेंदबाजी मे फैंस को वो धार नहीं दिख रही जिसके लिए वो जाने जाते थे। WTC के फाइनल मे टीम इंडिया को अभी विकेट काफी जरूरत दिख रही है। लेकिन उमेश यादव इसमे सफल नहीं हो पा रहे है।

ऐसे मे हो सकता है उमेश यादव WTC के बाद टेस्ट फॉर्मट से संन्यास का ऐलान कर सकते है। उमेश की गेंदबजी की बात करे तो उमेश ने अब तक 56 मैच खेले है जिसमे यादव ने 110 पारी मे 3.52 की इकॉनमी से 168 विकेट हासिल किए है।

रविचंद्रन अश्विन

टेस्ट क्रिकेट मे बेहतर गेंदबाजी करने मे यदि सबसे किसी गेंदबाज का नाम आता है तो वो खिलाड़ी कोई और रविचंद्रन अश्विन है, जिन्होंने भारतीय टेस्ट को अलग मुकाम पर पहुचाया है. उनकी उम्र और फिटनेस को देखते हुए काफी समय से इनके संन्यास को लेकर खबरे आ रही है। अश्विन के टेस्ट करियर कि बात करे तो आश्विन ने अब तक 92 मैच खेले है जिसके 174 इनिंगस मे 2.76 के इकॉनमी से 474 विकेट अपने नाम किए है।

जयदेव उनादकट

टीम इंडिया का एक ऐसा गेंदबाज जिसने अपने डेब्यू मैच के अलावा उस समय अगला कोई मैच नहीं खेल पाए उस खिलाड़ी ने टेस्ट मे 12 साल बाद फिर से टेस्ट मे वापसी किया लेकिन लंबे समय के वापसी के बाद भी टीम इंडिया मे कोई भी योगदान नहीं दे पा रहे है।

क्योंकि 12 साल के वापसी के बाद भी वो टीम इंडिया के प्लेइंग-11 मे अपनी जगह नहीं बना पा रहे है ऐसे मे WTC के बाद ये भी अन्य खिलाड़ी के तरह संन्यास का ऐलान कर सकते है। जयदेव ने अब तक मात्र 2 मैच खेले है जिसके तीन पारी मे 3.29 की इकॉनमी से 3 विकेट ही हासिल कर पाए।

अजिंक्य रहाणे

टीम इंडिया के एक और खिलाड़ी जो काफी समय से टीम इंडिया से दूर रहे है वो भी WTC के फाइनल जैसे मौके पर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के ऐलान कर सकते है। अजिंक्य रहाणे ने न सिर्फ टेस्ट मे बल्कि वनडे और टी20 मे भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

हाल मे आईपीएल मे उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। टेस्ट मे ऑस्ट्रेलिया मे अपनी कप्तानी के अंदर मात देने वाला मैच अभी तक फ़ैस के दिल मे बसा हुआ है। अगर इनके टेस्ट क्रिकेट करियर की बात करे तो रहाणे ने अब तक 82 टेस्ट मैच खेले है जिसके 140 पारी मे 38.52 की औसत से 4931 रन बनाए है।

चेतेश्वर पुजारा

राहुल द्रविड के बाद जिस खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट मे टीम इंडिया की दीवार बन कर खड़े रहे वो खिलाड़ी भी WTC के पावन मौके पर टीम इंडिया के फैंस को झटका दे सकते है। पुजारा ने काफी समय टीम इंडिया के टेस्ट फॉर्मैट को दिया जिसके दौरान उन्होंने 102 मैच खेले और इसके 174 पारी मे 43.88 के औसत से 7154 रन बनाए। इस दौरान पुजारा ने 19 शानदार शतक ठोक चुके है।