वीडियो: एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए 19 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित, राहुल-अय्यर और बुमराह की वापसी

भारत को इस साल दो बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं जिसमें एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) और वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) शामिल है। एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से हो रही है जबकि वर्ल्ड कप 2023 भारत में भी आयोजित हो रहा है और 5 अक्टूबर से खेलना जाना है।

वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाना है।

वहीं, वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमें जल्द ही अपनी-अपनी टीम के स्क्वाड का ऐलान कर सकती हैं। वहीं, इस बीच एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के फाइनल 19 खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आ गई है। जिससे एशिया कप और वर्ल्ड कप की टीम चुनी जानी है।

19 खिलाड़ियों का बनाया गया कोर ग्रुप

बता दें कि, एशिया कप श्रीलंका और पाकिस्तान में खेला जाना है। जबकि वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत कर रहा है। इस बीच प्रेस ट्रस्ट इंडिया (पीटीआई) रिपोर्ट्स के मुताबिक एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए 19 खिलाड़ियों का एक कोर ग्रुप बनाया गया है। जिसमें कई खिलाड़ियों की टीम में दोबारा वापसी हुई है। बता दें कि, एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम चुनी जानी है जबकि तीन खिलाड़ियों को रिज़र्व में रखा जा सकता है। अब देखना होगा की टीम इंडिया के चयनकर्ता अजीत अगरकर किन खिलाड़ियों को मौका देते हैं।

राहुल-अय्यर और बुमराह की वापसी

एशिया कप 2023 और वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने से पहले टीम इंडिया के तीन चोटिल खिलाड़ी पूरी तरह फिट होकर टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। जिसमें सबसे बड़ा नाम स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है। बता दें कि, जसप्रीत बुमराह अब पूरी तरह से फिट हैं और वर्ल्ड कप में वापसी करने के लिए तैयार हैं।

जबकि इसके अलावा टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल भी लगभग फिट हैं और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केएल राहुल एशिया कप और वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं, टीम के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी चोट से उभर रहे हैं और वर्ल्ड कप में वापसी कर सकते हैं।

एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए 19 सदस्यीय टीम इंडिया का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, अक्षर पटेल, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार और युजवेंद्र चहल।