वीडियो: टीम इंडिया को लगा जोरदार झटका, वेस्टइंडीज दौरे पर स्टार खिलाड़ी हो गया चोटिल

12 जुलाई से भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने वाली है वैसे तो वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया को तीनों फार्मेट के मुकाबले खेलने हैं लेकिन पहले भारतीय टीम टेस्ट सीरीज उसके बाद वनडे और फिर 5 मैचों की टी—20 सीरीज खेलने वाली है. हालांकि, वेस्टइंडीज दौरे पर होने वाले सीरीज से पहले टीम इंडिया को एक बहुत बड़ा झटका लग गया है. दरअसल, टीम इंडिया को जिस गेंदबाज से सबसे ज्यादा उम्मीदें थी वही चोटिल हो गया है. ऐसे में अब भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ती हुई नज़र आ रही हैं.

वेस्टइंडीज दौरे से पहले ही चोटिल हुए आवेश खान

आवेश खान को काफी लंबे समय बाद वेस्टइंडीज दौरे पर टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है लेकिन अब उनके चोटिल होने की ख़बरें सामने आ रही है. दरअसल, आवेश खान ने वेस्टइंडीज दौरे से पहले दिलीप ट्रॉफी में हिस्सा लिया था. दिलीप ट्रॉफी में आवेश खान सेंट्रल जोन की टीम के तरफ से खेल रहे हैं हालांकि सेंट्रल जोन की तरफ से खेलते हुए मैच के पहले ही दिन फील्डिंग के दौरान रिंकू सिंह से टकराने के वजह से आवेश खान चोटिल हो गए जिसके बाद वो मैदान से बाहर चले गए.

दिलीप ट्रॉफी में पहले दिन उन्होंने केवल 11 ओवर की गेंदबाजी की थी. ऐसे अब फैंस कयास लगा रहे हैं कि वो वेस्टइंडीज दौरे से टी-20 टीम से बाहर हो जाएंगे. हालांकि, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आवेश खान ने वेस्टइंडीज दौरे से बाहर होने के विषय में अभी किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं दी है. और वेस्टइंडीज दौरे पर टी-20 सीरीज अगस्त में खेला जाएगा तब तक आवेश खान के पास खुद को फिट करने के लिए काफी ज्यादा समय मौजूद है.

आईपीएल 2023 में कैसा रहा आवेश खान का प्रदर्शन

दिलीप ट्रॉफी से पहले आवेश खान ने आईपीएल खेला था और इस साल आईपीएल में उनके प्रदर्शन पर नज़र डाले तो उन्होंने आईपीएल 2023 में लखनऊ की टीम के तरफ से कुल 9 मुकाबले खेले थे जिसमें उन्होंने 9.76 की औसत से गेंदबाजी करते हुए 8 विकेट अपने नाम किए थे.