वीडियो: टीम इंडिया में खुलेआम चल रही जुगाड़बाजी, जो रणजी खेलने लायक नहीं, उसे अजीत अगरकर ने भेजा वेस्टइंडीज

टीम इंडिया इन दिनों पक्षपात से पूरी तरह से भर चुकी है, टीम के अंदर सिर्फ उन्ही खिलाड़ियों को चुना जाता है जो या तो कोच और कप्तान के फेवरेट हों या फिर टीम के चयनकर्ताओं का।

इन तीनों खिलाड़ियों की पसंद के बिना टीम के अंदर किसी भी खिलाड़ी की वापसी नहीं हो सकती है। टीम के अंदर शामिल होने के लिए यह जरूरी नहीं है कि आपने डोमेस्टिक क्रिकेट में कितना क्रिकेट खेला है या फिर कितना अच्छा प्रदर्शन किया है, इसके लिए जरूरी है कि मैनेजमेंट के अंदर आपकी अच्छी खासी पहचान हो।

हाल ही में टीम के अंदर कई ऐसे खिलाड़ी शामिल किए गए हैं जिनको सिर्फ इस वजह से टीम के अंदर रखा गया है कि वो कप्तान, कोच या मैनेजमेंट के पहचान के हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे मे बताने जा रहे है जो सिर्फ इस लिए टीम के अंदर है क्योंकि बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता उसके पहचान वाले हैं।

मुकेश कुमार को सपोर्ट कर रहे अजीत अगरकर

मुकेश कुमार आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स की टीम का मुख्य हिस्सा हैं और उन्होंने इस सीजन दिल्ली के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। दिल्ली कैपिटल्स के कैंप में ही पहली बार मुकेश कुमार और टीम इंडिया के मौजूदा चयनकर्ता अजीत अगरकर की मुलाकात हुई थी।

बीसीसीआई सेलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष बनने से पहले अजीत अगरकर दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी कोच थे और उन्होंने ही मुकेश कुमार को अपनी गेंदबाजी मे धार बढ़ाने की सलाह दी थी। इसके अलावा भी उन्होंने मुकेश कुमार के पीछे बहुत मेहनत की है।

मुकेश कुमार बहुत अच्छे गेंदबाज हैं लेकिन सवाल यह भी आता है कि वर्तमान समय में टीम इंडिया के पास उनसे भी बेहतरीन तेज गेंदबाज मौजूद हैं जो अपनी गेंदबाजी से किसी भी बल्लेबाजी लाइन अप को ध्वस्त कर सकते हैं लेकिन उन्हे टीम में शामिल नहीं क्यों नही किया जाता है।

कुछ ऐसा रहा मुकेश कुमार का अभी तक का अंतर्राष्ट्रीय करियर

बात करें मुकेश कुमार के अंतर्राष्ट्रीय करियर की तो उनका करियर अभी शुरुआती दौर में है, लेकिन उन्होंने अपनी गेंदबाजी से इस छोटे से करियर में भी सबको आकर्षित किया है। मुकेश कुमार ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में अपना डेब्यू वेस्टइंडीज के खिलाफ किया है। इस टूर पर मुकेश कुमार ने अभी तक में 1 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी 20 मैचों मे भाग लिया है और जिनमें से उन्होंने टेस्ट मैच में 2, वनडे में 4 और टी 20 क्रिकेट मे 2 विकेट अपने नाम किया है।