वीडियो: ट्रेंट बोल्ट ने बाउंड्री पर लपकी छक्का जाती गेंद, 2023 की सबसे सर्वश्रेष्ठ कैच पकड़ कर सबको किया हैरान

न्यूजीलैंड टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) दुनिया के धाकड़ खिलाड़ियों में से एक हैं। अपनी कातिलाना गेंदबाजी से उन्होंने टीम को कई मुकाबले जिताए हैं। गेंदबाजी के साथ-साथ वह फील्डिंग में भी कमाल के दिखते हैं। वहीं, 9 अक्टूबर को नीदरलैंड्स और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के छठे मुकाबले में भी ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) की उम्दा फील्डिंग देखने को मिली। उन्होंने बास डी लीडे का हैरतअंगेज कैच पकड़ कीवी टीम को बड़ी सफलता दिलाई।

Trent Boult ने पकड़ा बास डी लीडे का हैरतअंगेज कैच

दरअसल, हुआ ये कि नीदरलैंड्स की पारी के 17वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए रचिन रवींद्र आए। ओवर की चौथी गेंद बास डी लीडे को डाली, जिसको बल्लेबाज ने छक्के के लिए लॉंग ऑफ की ओर हवा में खेला। उन्होंने अपना शॉट इतनी ताकत के साथ खेला कि गेंद छक्के के लिए बाउंड्री की तरफ चली गई। ऐसे में वहां फील्डिंग कर रहे ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने सुपरमैन की तरह छलांग लगाई और कैच लपकने की कोशिश की। हालांकि, इस दौरान वह बाउंड्री के बार चले गए। लेकिन गेंद मैदान के अंदर गिरती उससे फे ही ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) दोबारा फील्ड पर आए और उन्होंने बास डी लीडे का कैच पकड़ा।

ऐसा रहा मैच का हाल

मैच की बात करें तो टॉस जीतकर नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए न्यूजीलैंड की टीम को न्योता दिया। लेकिन इस दौरान टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। विल यंग, रचिन रवींद्र और टॉम लेथम के बल्ले ने जमकर तबाही मचाई। विल यंग ने 70 रन ठोके, जबकि रचिन रवींद्र 50 रन और टॉम लेथम 53 रन बनाकर आउट हुए। इन खिलाड़ियों के अर्धशतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में सात विकेट पर 322 रन ठोके। डेरिल मिशेल ने 48 रन और मिशेल सेंटनर ने 36 रन से योगदान दिया।