वीडियो: नीदरलैंड्स के खिलाफ पांच विकेट लेकर “MOM” बने मिचेल सेंटनर, इस भारतीय खिलाड़ी को दिया अपने प्रदर्शन का पूरा श्रय

विश्व कप 2023 में भाग लेने के लिए कुल 10 टीमें मैदान पर उतर चुकी है. 9 अक्टूबर को मेगा इवेंट में मैच नंबर 6 न्यूज़ीलैंड बनाम नीदरलैंड के बीच खेला गया. इस मैच को न्यूज़ीलैंड ने असानी के साथ अपने नाम कर लिया. वहीं नीदरलैंड को इस मैच में निराशा हाथ लगी. इस जीत के साथ न्यूज़ीलैंड ने विश्व कप में अपनी दूसरी जीत दर्ज की, जबकि नीदरलैंड को अपना दूसरा मुकाबला गवांना पड़ गया. इस मैच में मिचेल सैंटनर ने कमाल की गेंदबाज़ी की, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाज़ा गया. उन्होंने रवींद्र जडेजा को लेकर हैरान करने वाला बयान दिया है.

मैं रवींद्र जडेजा की गेंदबाज़ी को देख रहा हूं- Mitchell Santner

मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner)ने इस मैच में घातक गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट हासिल किया, जिसके बाद उन्होंने कहा ”मैं भारतीय पिचों पर रवींद्र जड़ेजा की गेंदबाजी को बहुत करीब से देख रहा हूं.” आज रात मैंने अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी नहीं की लेकिन पुरस्कार पाकर खुश हूं. हम टिके रहे और साझेदारी में विकेट लिए, हम विकेट लेने में कामयाब रहे जैसे हमने इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें धीमा करने के लिए किया था.”

NZ vs NED: शानदार गेंदबाजी का मुज़ायरा पेश किया

मिचेल सैंटनर ने इस मैच में अपने 10 ओवर के स्पेल में 5.90 की इकोनमी रेट के साथ 59 रन खर्र कर पांच बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया, जिसके दम पर न्यूज़ीलैंड ने मैच को आसानी के साथ अपने नाम कर लिया. उन्हेंने अपने पिछले मैच में भी शानदार गेंदबाज़ी की थी. उनके दम पर ही कीवी टीम ने नीदरलैंड को दूसरे मैच में हार का स्वाद चखाया.

NZ vs NED: मैच का हाल

बहरहाल इस मैच की बात करें तो कीवी टीम ने पहले बल्लबाज़ी करते हुए 7 विकेट खोकर 322 रन बनाया था, जिसके जवाब में नीदरलैंड की टीम 223 रनों पर ही सिमट गई. कीवी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन विल यंग ने बनाए. उन्होंने 70 रनों की पारी खेली थी. वहीं नीदरलैंड की ओर से इस मैच में सबसे ज्यादा रन कॉलिन एकरमैन ने 69 रनों की पारी खेली.