वीडियो: “ये सिर्फ नागिन डांस के लायक है”, श्रीलंका से हारकर एशिया कप 2023 से बाहर हुआ बांग्लादेश, तो आ गई मीम्स की बाढ़

श्रीलंका और बांग्लादेश (SL vs BAN) के बीच एशिया कप 2023 के सुपर-4 स्टेज का दुसएय मैच खेला गया। 9 सितंबर को श्रीलंका के कोलंबो में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के लिए उतरी श्रीलंका की टीम ने पूरे 50 ओवर खेलते हुए 257 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में शाकिब अल हसन एंड कंपनी 236 रन ही बना सकी। परिणामस्वरूप, श्रीलंकाई टीम (SL vs BAN) की 21 रन से जीत हुई। मैच गंवाने के बाद बांग्लादेश टीम की फैंस ने जमकर खिल्ली उड़ाई।

SL vs BAN: श्रीलंका की हुई जीत

कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका और बांग्लादेश (SL vs BAN) के बीच एशिया कप 2023 के सुपर-4 चरण का दूसरा मैच खेला गया, जिसमें श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर 21 रन से जीत दर्ज की। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने आई श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 257 रन बना दिए। कुसल मेंडिस और सदीरा समरविक्रम के अर्धशतक की बदौलत श्रीलंकाई टीम (SL vs BAN) ने ये स्कोर हासिल किया। इन दोनों के अलावा पथुम निसंका ने 40 रन का योगदान दिया।

हालांकि, इन तीनों के अलावा किसी भी बल्लेबाज का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। जवाब में बांग्लादेश की टीम बल्लेबाजी में बुरी तरह फ्लॉप रही। मो. तौहीद हृदोय के सिवाय कोई भी खिलाड़ी रन नहीं बना पाया। उन्होंने 97 गेंदों पर 82 रन अपने खाते में दर्ज किए। इस प्रदर्शन के चलते बांग्लादेश ने 48.1 ओवर में 236 रन बनाए और ऑलआउट हो गई। वहीं, मैच गंवा देने के बाद शाकिब अल हसन की टीम को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।