वीडियो: रोहित शर्मा ने किया भेदभाव, तो हार्दिक पांड्या ने बना दिया स्टार, वेस्टइंडीज को अकेले तबाह कर देगा ये खिलाड़ी

भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर मौजूद है. इस दौरे पर भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI)के बीच 2 टेस्ट , 3 वनडे और 5 टी२0 सीरीज खेली जाएगी। वनडे और टेस्ट के लिए भारतीय टीम का बहुत पहले ही एलान हो चूका था, लेकिन हाल ही में टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान हुआ है. इस टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या को कप्तानी की जिम्मेदारी सोपी गयी है. साथ इस टी20 सीरीज में एक ऐसे खिलाड़ी को जगह मिली, जिसे रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में किसी काबिल नहीं समझा था.

T20 सीरीज में रवि बिश्नोई को मिली टीम इंडिया में जगह

दरअसल, भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने खतरनाक लेग स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई को टीम में शामिल किया है. मालूम हो कि रवि बिश्नोई ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच 4 सितंबर 2022 को एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. तब पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर 1 विकेट लिया था. बिश्नोई टी20 क्रिकेट के महान खिलाड़ी हैं और काफी किफायती भी साबित होते हैं. वह किसी भी बल्लेबाजी आक्रमण को ध्वस्त करने की क्षमता रखते हैं.

रवि बिश्नोई का इंटरनेशनल करियर

इसके अलावा रवि बिश्नोई ने आखिरी वनडे 6 अक्टूबर 2022 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला गया था. इसके बाद इस खतरनाक लेगस्पिनर को टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया. अब युवा गेंदबाज की भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI)टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में वापसी हुई. युजवेंद्र चहल की तुलना में रवि बिश्नोई बेहद खतरनाक लेग स्पिनर हैं. रवि बिश्नोई ने भारत के लिए अब तक 10 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 17.12 की बेहतरीन गेंदबाजी औसत से 16 विकेट लिए हैं.

रवि बिश्नोई के अलावा इस खिलाडी की भी हुई वापसी

रवि बिश्नोई ने इस साल आईपीएल 2023 में भी अपने शानदार प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा. रवि बिश्नोई ने इस साल आईपीएल 2023 के 15 मैचों में 16 विकेट लिए है. साथ ही कई मोको पर टीम को जीत दिलाई है. ऐसे में फैंस को वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ टी20 सीरीज में रवि बिश्नोई से यही उम्मीद रहने वाली है. इसके अलावा बता दें की रवि बिश्नोई के अलावा तेज गेंदबाज अवेश खान की भी टीम इंडिया में वापसी हुई है। ये दोनों ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी की है. टीम में तीन कलाई के स्पिनर हैं और 15 सदस्यीय टीम में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल भी हैं. ऐसा करके बीसीसीआई ने एक बड़ा मास्टर कार्ड खेला है.

IND vs WI:वेस्टइंडीज सीरीज के लिए भारत की टी20 टीम

इशान किशन (विकेटकीपर), शुबमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव , रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, अवेश खान, मुकेश कुमार.