वीडियो: विराट, सचिन या द्रविड़ नहीं! टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में जीते हैं सबसे ज्यादा MoS अवॉर्ड

जब भारतीय क्रिकेट में रन बनाने की बात आती है तो सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली का नाम काफी ऊपर दिखाई देता है. सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में कुल 14 बार ‘मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड’ जीता है. वनडे क्रिकेट में कुल 62 बार. पूरे फॉर्मेट को मिलाकर देखे तो सचिन तेंदुलकर कुल 76 बार ‘मैन ऑफ द मैच’ बने हैं.

दूसरी ओर विराट कोहली हैं, जिन्होंने टी20 इंटरेशनल में 15 बार ‘मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड’ जीता है. वनडे में कुल 38 बार. पूरे करियर को मिलाकर देखें तो विराट कोहली 53 बार ‘मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड’ जीत चुके हैं. इन खिलाड़ियों का नाम मैन ऑफ द मैच बनने के मामले में काफी ऊपर आता है. लेकिन क्या आपने सोचा है कि किस भारतीय ने टेस्ट में सबसे ज्यादा ‘मैन ऑफ द सीरीज’ अवॉर्ड जीते हैं? (AP)

भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा ‘मैन ऑफ द सीरीज’ जीतने वाले खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि रविचंद्रन अश्विन हैं. अपने 12 साल के करियर में अश्विन ने कुल 37 टेस्ट सीरीज खेली है. इस दौरान अश्विन ने सबसे ज्यादा कुल 10 बार ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का अवॉर्ड जीता है. वह इस मामले में वर्ल्ड में दूसरे नंबर पर हैं. पहले नंबर पर श्रीलंका के मुथ्थैया मुरलीधरन हैं.

बता दें कि रविचंद्रन अश्विन भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं. वह टेस्ट क्रिकेट के नंबर 1 गेंदबाज भी हैं. टीम इंडिया के लिए उन्होंने अब तक कुल 92 टेस्ट, 113 वनडे और 65 टी20 इंटरनेशनल में क्रमश: 474, 151 और 72 विकेट लिए हैं. टेस्ट मैच में वह 7 बार 10 विकेट लेने का करनामा कर चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में अश्विन के नाम 5 शतक और 13 अर्धशतक भी हैं.

सचिन तेंदुलकर ने 74 टेस्ट सीरीज में 5 बार, विराट कोहली ने 3 बार ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का अवॉर्ड जीता है. इसके अलावा राहुल द्रविड़ या फिर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इन दोनों खिलाड़ियों से नीचे ही रहे हैं. वह टॉप 50 को लिस्ट में भी शामिल नहीं हैं.