वीडियो: हार्दिक पांड्या ने किया साफ़, बताया क्यों नहीं होने दिया तिलक वर्मा का अर्धशतक और जड़ दिया छक्का

इन दिनों हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां टीम इंडिया 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. सीरीज के पहले दो मैचों में हारने के बाद भारतीय टीम ने तीसरे मैच में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी.

इस मैच में सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की. वहीं, इस मुकाबले में तिलक वर्मा कप्तान हार्दिक पांड्या की वजह से अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए. मैच के बाद इस बात का खुलासा हुआ कि आखिर क्यों हार्दिक ने तिलक वर्मा का अर्धशतक नहीं होने दिया?

क्या सच में हार्दिक पांड्या की वजह से अर्धशतक नहीं जड़ पाए तिलक

दरअसल, वेस्टइंडीज के 159 रनों के जवाब में भारतीय टीम ने महज 17.4 ओवरों में 164 रन बनाकर यह मुकाबला जीत लिया. लेकिन एक छोर पर तिलक वर्मा 37 गेंदों में 49 रन बनाकर नाबाद रह गए. वो अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए क्योंकि स्ट्राइकर एन्ड पर कप्तान हार्दिक ने छक्का के रूप में मैच का विनिंग शॉट लगा दिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने हार्दिक की जमकर फजीहत की. फैंस का कहना था कि हार्दिक की सेल्फिशनेस के कारण तिलक वर्मा सीरीज में अपना दूसरा अर्धशतक नहीं लगा पाए.

पर्सनल माइलस्टोन नहीं देश के लिए खेलते हैं खिलाड़ी

लेकिन आपको बता दें कि ऐसा बिलकुल भी नहीं है. कप्तान हार्दिक पांड्या युवाओं को मौके देने के लिए जाने जाते हैं. याद करिये उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान कहा था कि वो देश के लिए खेलते हैं. उनकी टीम में खेल रहा हर खिलाड़ी अपने पर्सनल माइलस्टोन के लिए नहीं बल्कि देश के लिए खेलता है. हार्दिक के इस बयान की जमकर प्रशंसा हुई थी. वहीं, तिलक का अर्धशतक न होने पर हार्दिक पाण्ड्या ने व्यक्तिगत तौर पर कुछ नहीं कहा लेकिन उन्होंने मैच के अंत में जीत का सारा क्रेडिट सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा को ही दिया.