वीडियो: 12 जुलाई को BCCI करेगी बड़ा ऐलान, इस खिलाड़ी को बनाएगी टेस्ट का नया कप्तान

भारतीय टीम फिलहाल इंग्लैंड में हैं जहाँ ओवल के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुक़ाबला खेल रही है। जिसमें टीम इंडिया की स्थिति अभी नाजुक है।ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 469 रन लगाए। जवाब में मात्र 151 रनों पर भारतीय टीम के 5 प्रमुख बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं।

अब देखना होगा आज यानी मैच के तीसरे दिन क्या होता है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद टीम इंडिया अगली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए पहली सीरीज खेलने वेस्टइंडीज जाएगी। खबरों के अनुसार वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया की कमान युवा हाथों में सौंपी जा सकती है।

शुभमन गिल को वेस्टइंडीज दौरे के लिए बनाया जा सकता है कप्तान

टीम इंडिया के 23 साल के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल पिछले कुछ महीनों से बड़े ही बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। हाल ही में उन्होंने वनडे में दोहरा शतक और टी20 में शतक जड़ा है। शुभमन गिल अब टीम इंडिया के पर्मानेंट सदस्य बन चुके हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई उनपर भविष्य के लिए दांव खेल सकती है। रोहित शर्मा 36 साल के हो चुके हैं उनकी फिटनेस भी उन्हें लंबा खेलने की इजाजत नहीं दे रही है।

भारतीय टीम जुलाई के महीने में वेस्ट दौरे पर जाएगी जहाँ उसे 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेलने हैं। जिसके लिए अभी टीम इंडिया का ऐलान होना अभी बाकी है। 12 जुलाई से दौरा शुरू होगा ऐसे में भारतीय चयनकर्ता पहले ही टीम घोषणा करेंगे। वर्ल्ड कप 2023 को ध्यान में रखते हुए सिलेक्टर्स टीम के सीनियर्स खिलाड़ियों को आराम देकर कमान शुभमन गिल को सौंप सकते हैं।

यशस्वी जायसवाल और सरफ़राज खान को मिल सकता है मौका

वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर युवा खिलाड़ियों को मौके दिए जा सकते हैं। रोहित शर्मा की जगह टीम में यशस्वी जायसवाल को मौका दिया जा सकता है। यशस्वी जायसवाल का घरेलू रिकॉर्ड भी शानदार है। इसके साथ ही उनका आईपीएल 2023 भी बेहतरीन गया था। जिसके बदौलत चयनकर्ता उन्हें टीम में मौका दे सकते हैं।

25 साल के सरफ़राज खान ने डमेस्टिक क्रिकेट यानी घरेलू क्रिकेट में खूब तहलका मचाया हुआ है। उनका फर्स्ट क्लास औसत भारतीय घरेलू क्रिकेट में अबतक सबसे ज्यादा है। सरफ़राज खान ने 79.65 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 37 फर्स्टक्लास मुकाबलों में 3505 रन बनाए हैं।

वेस्टइंडीज दौरे के लिए संभावित 15 सदस्यीय टीम इंडिया

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, सरफ़राज खान,सूर्यकुमार यादव श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएस भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन आश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, मुकेश कुमार.