वीडियो: 2023 विश्व कप के बाद संन्यास का ऐलान करेंगे रोहित-कोहली, इन 2 दिग्गजों की जगह लेंगे धोनी के चेले

क्रिकेट के दुनिया में हर रोज नए-नए खिलाड़ी आते और जाते रहते हैं लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी भी आते हैं जो अपने सीनियर खिलाड़ियों को जगह खाली करने के लिए मजबूर कर देते हैं और युवा खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल को देखकर ऐसा ही लगता है कि आने वाले समय में उन दोनों खिलाड़ियों के वजह से रोहित शर्मा और विराट कोहली को संन्यास लेना पड़ा सकता है. आईपीएल 2023 में यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया के चयनकर्ताओं को काफी ज्यादा प्रभावित किया है और इसी वजह से दोनों खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज दौरे पर मौका दिया गया है.

विश्व कप के बाद रोहित-कोहली कर सकते हैं संन्यास का ऐलान

रोहित शर्मा काफी लंबे समय से एक ख़राब फॉर्म के साथ खेलते हुए नज़र आ रहे हैं इतना ही नहीं रोहित शर्मा 36 साल के हो चुके हैं और 36 साल के बाद खिलाड़ियों के अंदर प्रभावशीलता कम होने लगती है ऐसे में ज्यादातर क्रिकेटर संन्यास का ऐलान कर देते हैं.

वहीं युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ी अपने शानदार प्रर्दशन से टीम इंडिया में दावेदारी पेश कर रहे हैं और रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों पर दबाव बनता जा रहा है. सुत्रों की माने तो रोहित-कोहली भी युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं और ऐसे में विश्व कप के बाद काफी हद तक चांस है कि दोनों दिग्गज क्रिकेट संन्यास की घोषणा कर सकते हैं.

यशस्वी-ऋतुराज धोनी को मानते हैं अपना गुरू

ऋतुराज गायकवाड़ भारत के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी को अपना गुरू मानते हैं और उन्होंने कई बार अपने इंटरव्यू के दौरान इस बात की जानकारी दी है. इतना ही नहीं आईपीएल में दोनों खिलाड़ी एक ही फ्रेंचाइजी यानी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं और कई बार आईपीएल में लाइव मैच के दौरान धोनी ऋतुराज गायकवाड़ को समझाते हुए भी नज़र आ चुके हैं.

वहीं दूसरी तरफ यशस्वी जायसवाल भले ही आईपीएल में धोनी के साथ नहीं बल्कि राजस्थान रॉयल्स की टीम के तरफ से खेलते हैं लेकिन वो मैच के बाद कई बार धोनी के साथ बातें करते हुए नज़र आ चुके हैं. इतना ही नहीं वो अपने इंटरव्यू के दौरान भी धोनी की तारीफ करते हुए नज़र आ चुके हैं. ऋतुराज गायकवाड़ की तरह ही यशस्वी भी धोनी को अपना गुरू मानते हैं.