वीडियो: BCCI ने किया ऐलान, 2024 टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पाण्ड्या नहीं ये खिलाड़ी करेगा टीम इंडिया की कप्तानी

अगले साल 2024 में अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. ICC ने इस सम्बन्ध में कुछ दिन पहले टूर्नामेंट के संभावित तारीखों का ऐलान किया था. अगले साल जून में टी20 विश्व कप की शुरुआत हो सकती है.

वहीं, मिशन टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है.

हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में भारतीय टीम अभी वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. सीरीज के पहले दो मैच हारने के बाद हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं. इसी बीच, BCCI के आला अधिकरी ने टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी को लेकर बड़ा संकेत दिया है.

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में अनुभव की कमी

दरअसल, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने विंडीज के खिलाफ पहले दो मैचों में शर्मनाक प्रदर्शन किया. वहीं, तीसरे मैच में भारतीय टीम ने कमबैक करते हुए सीरीज की पहली जीत दर्ज की. इस सीरीज में हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर पूर्व क्रिकेटर्स के साथ-साथ फैंस भी सवाल उठा रहे हैं. पहले दो मैचों में गेंदबाजी यूनिट में अक्षर पटेल से गेंदबाजी नहीं कराने का फैसला हार्दिक के लिए अब गले की फांस बन चुका है. फैंस का कहना है कि हार्दिक पांड्या अभी उतने अनुभवी कप्तान नहीं है कि उनकी अगुवाई में टीम 2024 का वर्ल्ड कप खेले.

ये खिलाड़ी बन सकता है कप्तान, BCCI का ऐलान

इस दरमयान BCCI के आला अधिकारी ने संकेत दिए हैं कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी वापस रोहित शर्मा को दी जा सकती है. बोर्ड हार्दिक पांड्या की कप्तानी कहीं न कहीं चिंतित और नाखुश है. इसलिए रोहित शर्मा वापस टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान बन सकते हैं. मालूम हो कि रोहित शर्मा ने खुद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले रिटायर होने का कोई प्लान नहीं बना रहे हैं. उनका ऐसा कहना साफ संकेत देता है कि वो टी20 विश्व कप में भारतीय टीम का नेतृत्व कर सकते हैं.