वीडियो: WTC Final में भी भारत को खली ऋषभ पंत की कमी, केएस भरत एक बार फिर हुए फ्लॉप

भारतीय टीम (Team India) के स्टार विकेटकीपक बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कार दुर्घटना के बाद से अभी तक मैदान पर वापसी नहीं कर सकें हैं। वहीं भारत को उनकी कमी बेहद खल रहे हैं।

वहीं टीम मैनेजमेंट ने पंत के रिप्लेसमेंट में केएस भरत (KS Bharat) को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मौका दिया था। लेकिन उस दौरान भरत प्लॉप रहे थे। इसके अलावा टीम मैनेजमेंट ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (IND vs AUS) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2023) के फाइनल में भी मौका दिया और वो एक बार फिर फ्लॉप रहे हैं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस तरह-तरह से मजे ले रहे हैं।

आपको बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा ने इशान किशन और केएस भरत में से भरत पर तरजीह दी थी। वहीं कप्कान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भरत को दौबारा मौका दिया था। हालांकि इंग्लैंड के मौदानों पर भरत बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं। उन्होंने पहली पारी में केवल 5 रन बनाए हैं। हालांकि इसके बाद भरत सोशल मीडिया के ट्वीटर पर फैंस के निशाने पर आ गए हैं और फैंस अलग-अलग तरग से उनके मजे भी ले रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी नहीं चला था बल्ला

गौरतलब है कि भारतीय विकेटकीपर केएस भरत ने टीम इंडिया में ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट के तौर पर डेब्यू किया था। हालांकि उन्हें सबसे पहले घरेलु सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिलाया गया था। लेकिन उस चार मैचों की सीरीज में भरत बुरी तरह फ्लॉप रहे थे। वहीं टीम मैनेजमेंट ने एक बार पिर उनपर भरोसा जताया और उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में मौका दिया, लेकिन वो इस बार भी बुरी तरह फ्लॉप हो गए। हालांकि टीम के पास इससे बेहतर विकल्प थे, जैसे संजू सैमसन और इशान किशन विकल्प थे। हालांकि इशान को स्क्वाड में शामिल किया गया, लेकिन प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया था।