वीडियो: अंपायर ने शुभ्मन गिल को नॉट आउट होते हुए भी दिया आउट तो बल्लेबाज का दिखा खूंखार अंदाज, कर दी ऐसी हरकत, ICC देगी सजा!

ऑस्ट्रेलिया और भारत (AUS vs IND) के बीच WTC फ़ाइनल 2023 का मुकाबला केनिंगटन ओवल, लंदन में खेला जा रहा है। चौथे दिन का खेल खत्म हो चुका है। टीम इंडिया अभी भी लक्ष्य से 280 रन दूर है। दूसरी पारी में शुभमन गिल (Shubman Gill), जिस तरह से आउट हुए, वो सबके लिए सवालिया निशान है कि क्या वो सच में आउट थे ? हालांकि, इसी बीच गिल ने एक ऐसी हरकत कर दी है, जिसकी वजह से ICC उनपर जुर्माना लगा सकती है। क्या है मामला, आइये समझते हैं ?

शुभमन गिल पर लगेगा जुर्माना

दरअसल, इस मैच की दूसरी पारी में भी शुभमन गिल (Shubman Gill) बड़े ही अजीब तरीके से आउट हुए। दूसरी पारी में गिल जिस तरह से आउट हुए हैं, उसको लेकर कई तरह के सवालियां निशान हैं क्योंकि वीडियो में ये देखा जा सकता है कि कैच पकड़ने के समय गेंद जमीन से छुई थी।

कैमरून ग्रीन का हाथ जमीन से जा लगा था। बावजूद इसके अंपायर ने गिल को आउट दिया। थर्ड अंपायर के गलत निर्णय के बाद थर्ड अंपायर रिचर्ड केटलबोरो काफी ट्रोल हुए, जिसमे पूर्व क्रिकेटर्स भी शामिल है। इसी बीच शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बहुत बड़ी गलती कर दी। उन्होंने अपने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस कैच का फोटो शेयर किया और ऐसी इमोजी लगाई, मानों वो कहना चाहते हों कि थर्ड अंपायर का ये बेतुका फैसला था।

इसी बीच पाकिस्तानी पत्रकार ने इसकी तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है और लिखा है, ‘शुभमन गिल की इंस्टाग्राम स्टोरी और ट्वीट, अब बहुत हो गया, एक खिलाड़ी खेल समाप्त होने से पहले ही अपने आउट होने के बारे में ट्वीट कर रहा है। उनकी मैच फीस में कटौती हो सकती है। और कानून के अनुसार अगर उंगलियां गेंद के नीचे हैं और गेंद घास को छू रही है, तो वह तब भी आउट है।’ बता दें कि गिल ने इस मैच की दूसरी पारी में उन्होंने 19 गेंदों का सामना किया और 2 चौके की मदद से 18 रन बनाकर आउट हुए।

ऐसी है भारत की दूसरी पारी

गौरतलब है कि 444 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए टीम इंडिया जब मैदान पर उतरी तो पहला झटका शुभमन गिल के रूप में लगा, जिन्होंने उन्होंने 19 गेंदों का सामना किया और 2 चौके की मदद से 18 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद दूसरा झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा, जो अपने अर्धशतक से चूक गए। उन्होंने 60 गेंदों में 7 चौके-1 छक्का की मदद से 43 रन की पारी खेली। वहीं, पुजारा 47 गेंदों में 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस दौरान उन्होंने 5 चौके भी लगाए। वहीं, चौथे दिन का खेल खत्म हो चुका है और भारत को आखिरी दिन 280 रन चेज करने हैं और क्रीज पर कोहली (44) और रहाणे (20) मौजूद हैं। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अब तक कमिंस, बोलैंड और लियोन ने 1- विकेट लिया है।