वीडियो: इस ऑलराउंडर ने बर्बाद कर दिया हार्दिक पांड्या का टेस्ट करियर, अब जल्द करेंगे संन्यास का ऐलान

इन दिनों भारतीय टीम इंग्लैंड में है, जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेल रही है। इस मैच मे भारतीय टीम के हालत कुछ सही नहीं लग रहा है और टीम इंडिया WTC में हार के कगार पर खड़ी है। टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज इस मैच मे सही से बल्लेबाजी नहीं कर पाया। लेकिन इन सब टीम इंडिया के एक खिलाड़ी ने अपने बल्लेबाजी से सबको हैरान कर दिया। इस खिलाड़ी ने अपने बल्लेबाजी से टीम मे अपनी जगह बनाता जा रहा है. वहीं टीम इंडिया के एक और प्रमुख खिलाड़ी की टेस्ट मे जगह को लेने के जुगत में लग चुका है।

शार्दूल खत्म कर रहे हार्दिक पांड्या का टेस्ट करियर

इन दिनों भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप खेल रही है जिसमे ऑस्ट्रेलिया टीम मैच के शुरू से टीम इंडिया पर हावी है। इस मैच मे टीम इंडिया के ऑलराउंडर ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से टीम इंडिया के फॉलोऑन होने से बचाया। साथ ही टेस्ट मैच में अपने करियर का एक और अर्धशतक लगाया। शार्दूल ने बल्लेबाजी करते हुए 109 गेंदों का सामना करते हुए 51 रनों कि पारी खेली और इसमे उन्होनें 6 चौके लगाए। शार्दूल ने ये पारी मैच के उस हालत मे खेले जहां टीम इंडिया के कोई भी शीर्ष बल्लेबाज नहीं चल पा रहे थे।

शार्दूल ठाकुर ने अपने इस बल्लेबाजी टीम इंडिया के एक और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के टेस्ट करियर पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है। हार्दिक पांड्या काफी समय से टीम इंडिया के टेस्ट फॉर्मैट से बाहर है जिसके लिए बीसीसीआई इनके रिप्लेसमेंट के रूप मे किसी अन्य खिलाड़ी को ढूंढ रही थी। लेकिन अब ऐसा लग रहा है शार्दूल के साथ टीम इंडिया की ये तलाश समाप्त हो चुकी है। शार्दूल ने अभी तक मात्र 9 मैच ही खेले है लेकिन 9 मैच के 17 पारी मे शानदार गेदबाजी से 29 विकेट चटकाए है।

साल 2018 से टेस्ट टीम से बाहर है हार्दिक पांड्या

टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या काफी समय से टीम इंडिया से बाहर है। हार्दिक ने साल 2018 मे अपना आखिरी बार टेस्ट मैच खेला था। इसके बाद उनके पीठ मे गेंदबाजी करने के कारण काफी दिक्कतें होनी शुरू हो चुका था। उस समय पांड्या का समस्या इतनी बढ़ गई कि उन्हे टीम इंडिया से भी बाहर कर दिया गया। उनके बाद पांड्या ने अपनी गेंदबाजी के तरीके मे बदलाव किया लेकिन अपनी गेंदबाजी पैटर्न से वो ज्यादा ओवर तक गेंदबजी नहीं कर सकते थे।

टेस्ट मे काफी समय तक गेंदबाजी करनी पड़ती है इसलिए उन्हे टेस्ट से बाहर रहना पड़ा लेकिन अब ऐसा लग रहा है अब उनकी टेस्ट मे वापसी संभव नहीं है। क्योंकि टीम इंडिया मे शार्दूल ठाकुर ने उनकी जगह ले लिया है और वनडे और टी20 मे पांड्या काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है तो ऐसे वो पांड्या को टेस्ट मे लाकर वनडे और टी20 फॉर्मैट मे झटका नहीं लगवा सकते है। शार्दूल ने इससे पहले भी कई बार अपने आप को साबित किया है। भारतीय टीम के टेस्ट फॉर्मैट मे बंद हो रहे द्वार को देखते हुए ऐसा भी हो सकता है कि हार्दिक पांड्या जल्द ही टेस्ट से संन्यास का ऐलान कर दे।