वीडियो: इस भारतीय खिलाड़ी ने गुस्से में अंपायर पर चलाया बल्ला, 10 मिनट तक हुई लड़ाई, वीडियो वायरल

क्रिकेट के मैदान पर कई बार हमें ऐसा कुछ देखने को मिलता है जिसे देख सभी क्रिकेट फैन हैरान रह जाते हैं। क्रिकेट के मैदान पर हमें इस साल कई ऐसे मामले देखने को मिले जिसे देख सभी के होश उड़ गए थे।

साल 2023 में कई ऐसे उदाहरण हैं, जिसमें आईपीएल 2023 में गौतम गंभीर और विराट कोहली की लड़ाई शामिल है। इसके अलावा अभी हाल ही में खेले गए एशेज सीरीज में भी हमें अंपायर और खिलाड़ियों के बीच नोकझोंक देखने को मिली थी।

जबकि इसके अलावा भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर भी अंपायर के डिसीजन से बहुत निराश थी और उन्होंने अपना बल्ला स्टंप पर मार दिया था। वहीं, इस बीच एक और घटना सामने आया है जिसमें एक भारतीय युवा खिलाड़ी ने अंपायर और विरोधी टीम से जमकर लड़ाई की है और इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

इस भारतीय खिलाड़ी ने की अंपायर और खिलाड़ियों से बहस

बता दें कि, इस समय तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन डिवीज़न 1 टूर्नामेंट में भारतीय युवा खिलाड़ी बाबा अपराजित (Baba Aprajith) ने अंपायर और विपक्षी टीम के प्लयेरों से जमकर बहसबाजी की। तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन डिवीज़न 1 टूर्नामेंट में जॉली रोवर्स सीसी और यंग स्टार क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया। जिसमें बाबा अपराजित ने अंपायर के आउट देने के बाद अंपायर और खिलाड़ियों से लड़ाई कर बैठे। बाबा अपराजित के इस हरकत के चलते मैच को करीब 10 मिनट तक रोकना पड़ा था।

क्या था मामला?

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को देखते हुए बाबा अपराजित की गलती मानी जा रही है। दरअसल, इस मुकाबले में जब बाबा अपराजित 34 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे तब उन्हें स्पिनर गेंदबाज हरी एन ने चकमा दिया और गेंद उनके पैड से लगकर फॉरवर्ड शार्ट लेग पर गई जहां फील्डर ने कैच पकड़ लिया। जिसपर अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया।

बाबा अपराजित अंपायर के फैसले से नाराज दिखे और उन्होंने क्रीज से न जाने का फैसला किया और अंपायर से बहस भी करते दिखे। इस पर विपक्षी टीम के खिलाड़ी भी कूद पड़े और बाबा अपराजित उनसे भी लड़ाई कर बैठे। काफी देर बाद अखिरकार बाबा अपराजित पवेलियन लौटे।