वीडियो: टीम इंडिया के इस बल्लेबाज ने खेली अपने टेस्ट करियर की आखिरी गेंद, WTC फाइनल खत्म होते ही करेगा संन्यास का ऐलान

ऑस्ट्रेलिया और भारत (AUS vs IND) के बीच WTC फ़ाइनल 2023 का मुकाबला केनिंगटन ओवल, लंदन में खेला जा रहा है। दूसरी पारी में भारत के काउंटी किंग कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का बल्ला खामोश रहा। उनके आउट होने के बाद राहुल द्रविड़ ने जो किया है, उससे यही लगता है कि काउंटी किंग पुजारा ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेल लिया है। इसका वीडियो भी सामने आया है।

भारत के लिए आखिरी मैच खेल चुके चेतेश्वर पुजारा

दरअसल, ये घटना 20.4 ओवर की है। पैट कमिंस गेंदबाजी कर रहे थे और उनके सामने चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) थे। उन्होंने पुजारा को बाउंसर गेंद फेंकी, जिसपर बल्लेबाज अपर कट लगाना चाहता था लेकिन गेंद बल्ले पर ठीक से लगी नहीं और वो सीधा विकेटकीपर के हाथ में चली गई। पुजारा 47 गेंदों में 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

इस दौरान उन्होंने 5 चौके भी लगाए। हालांकि, जब वो आउट होकर जा रहे थे, तब कैमरे की नजर राहुल द्रविड़ पर गई, जो थोड़े गुस्से में दिखाई दे रहे थे। मानों ऐसा लग रहा था कि पुजारा भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेल रहे हों।

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) अगर बाहर होते हैं, तो इसमें हैरानी नहीं होनी चाहिए क्योंकि ये बल्लेबाज काउंटी किंग कहा जाता है। आईपीएल 2023 के दौरान पुजारा को काउंटी खेलने इसी लिए भेजा गया था कि वो यहाँ के परिस्थति से वाकिफ हो जाएं लेकिन उन्हें देखकर लगता नहीं है कि काउंटी से उन्हें कुछ सीख मिली है। ऐसे में उम्मीद यही है कि पुजारा आखिरी मैच भारत के लिए खेल चुके हैं।

दूसरी पारी में भारत की हालत ख़राब

गौरतलब है कि टीम इंडिया की हालत दूसरी पारी में भी ख़राब है। 444 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए टीम इंडिया जब मैदान पर उतरी तो पहला झटका शुभमन गिल के रूप में लगा, जिन्होंने उन्होंने 19 गेंदों का सामना किया और 2 चौके की मदद से 18 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद दूसरा झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा, जो अपने अर्धशतक से चूक गए। उन्होंने 60 गेंदों में 7 चौके-1 छक्का की मदद से 43 रन की पारी खेली। फिलहाल क्रीज पर कोहली और रहाणे मौजूद हैं। वो कब बल्लेबाजी कर पाते हैं, इसका कोई भरोसा नहीं है।