वीडियो: भारत के लिए एशिया कप में खेलेगा 160kmph की स्पीड से बॉल डालने वाला गेंदबाज, तोड़ेगा शोएब अख्तर का भी रिकॉर्ड

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अपने जबाने के सबसे तेज और सबसे घातक गेंदबाज माने जाते थे. शोएब अख्तर के नाम वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है लेकिन अब लगता है कि उनका रिकॉर्ड भारत का एक तेज गेंदबाज तोड़ने वाला है.

शोएब अख्तर पाकिस्तान के सबसे तेज गेंदबाज माने जाते हैं और उन्होंने साल 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ एक बार 161.3 किलोमीटर प्रति घंटे से गेंद फेंकी थी और अब तक उनके इस रिकॉर्ड को किसी भी गेंदबाज ने नहीं तोड़ा है लेकिन इस बार एशिया कप में लगता है कि भारत का युवा गेंदबाज उनका ये रिकॉर्ड तोड़ देगा.

उमरान मलिक तोड़ेगें शोएब अख्तर का रिकॉर्ड

उमरान मलिक भारत के सबसे तेज गेंदबाज माने जाते हैं उन्होंने 156 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने का रिकॉर्ड बनाया है लेकिन उनको देखकर लगता है कि वो भविष्य में शोएब अख्तर के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. उमरान मलिक ने भारत में सबसे तेज गेंदबाजी करना रिकॉर्ड बनाया है लेकिन वो अभी इंटरनेशनल क्रिकेट में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाए है लेकिन उनको देखकर लगता है कि वो भविष्य में शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोड़कर ही रहेंगे.

एशिया कप 2023 में उमरान मलिक को मौका मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है और अगर एशिया कप में उन्हें मौका मिलता है तो वो एशिया कप 2023 के दौरान ही शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ने की कोशिश करेंगे.

कुछ ऐसा है उमरान मलिक का क्रिकेट करियर

उमरान मलिक ने अपने करियर में टीम इंडिया के तरफ से वनडे के कुल 10 मुकाबले खेले हैं जिसके 9 पारियों में उन्होंने 6.54 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 13 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं टी-20 इंटरनेशनल में अब तक कुल 8 मुकाबले खेले हैं जिसमें उमरान मलिक ने 10.48 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 11 विकेट अपने नाम किया है. उमरान मलिक को अब तक एक भी टेस्ट मुकाबले खेलने का मौका नहीं मिला है.