वीडियो: मात्र 1 मैच खेलकर 150 kmph की रफ्तार वाले गेंदबाज ने छोड़ा टीम का साथ, माना जाता उमरान मलिक का रिप्लेसमेंट

टीम इंडिया में कई ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जिन्हें अपनी प्रतिभा को सहीं ढंग से पेश करने का मौका नहीं दिया जाता है. ऐसे में ये खिलाड़ी भारत के लिए 1 या 2 मैच खेलने के बाद गायब हो जाते हैं.

आज के लेख में हम एक ऐसे ही गेंदबाज़ की बात करने वाले हैं, जिसके पास रफतार की कोई कमीं नहीं है. लेकिन ये खिलाड़ी केवल 1 मैच खेलने के बाद टीम इंडिया से दूर हो गया. हालांकि ये खिलाड़ी अपनी तेज़ गति की गेंदबाज़ी से उमरान मलिक का पत्ता साफ कर सकता है.

मात्र एक मैच खेलकर खत्म हुआ कुलदीप सेन का करियर

हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज़ कुलदीप सेन की, जिन्होंने भारत के लिए केवल 1 ही मैच खेला है. लेकिन कुलदीप सेन ने अपनी तेज़ गति की गेंदबाजी से चयनकर्ताओं को प्रभावित कर टीम इंडिया में अपनी जगह को सुनिश्चित किया था. टीम इंडिया में पहले से ही उमरान मलिक जैसा तेज गेंदबाज मौजूद है, जो कुलदीप सेन से भी अधिक की रफ़्तार में गेंद फेंकने का दम का रखते हैं. ऐसे में, कुलदीप सेन की टीम इंडिया में वापसी अब मुश्किल है.

कैसा है कुलदीप सेन का करियर

कुलदीप सेन की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए केवल 1 वनडे मुकबला खेला है. उन्हें बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया था. उन्होंने भारत के लिए 2 विकेट चटकाएं है. इसके अलावा 17 फर्स्ट क्लास मैच में उन्होंने 52 विकट को अपने नाम किया है. 14 लिस्ट A मैच में कुलदीप सेन ने 5.74 के स्ट्राइक रेट के साथ 27 विकेट को अपने नाम किया है. इसके अलावा 32 टी-20 मैच में उन्होंने कुल 22 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है. फिलहाल वह भारतीय टीम में वापसी की राह तक रहे हैं.