वीडियो: विराट कोहली की इन हरकतों से क्रिकेट जगत में हो रही भारत की बदनामी, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के साथ की गाली गलौज, वायरल हो रहा वीडियो!

ऑस्ट्रेलिया और इंडिया (AUS vs IND) के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final 2023) मुकाबले में तीन दिन का खेल समाप्त हो चूका है। जबकि शनिवार को फाइनल मुकाबले के चौथे दिन का खेल खेला जा रहा है। इंग्लैंड के ओवल मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम अभी आगे चल रही है। लेकिन टीम इंडिया के गेंदबाज़ों ने भारतीय टीम की फाइनल मुकाबले में थोड़ी बहुत वापसी कराई है।

वहीं,चौथे दिन के पहले सत्र में ही तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) ने मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) का विकेट झटका। जिसके बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) काफी गुस्से में दिखे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

विराट कोहली ने दिखाया अग्रेशन

फाइनल मुकाबले के चौथे दिन तेज गेंदबाज उमेश यादव ने टीम इंडिया को दिन के तीसरे ओवर में ही बड़ी सफलता दिलाई और सेट बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को आउट किया। दरअसल, उमेश यादव ने मार्नस लाबुशेन को ऑफ़ स्टंप में एक स्विंग होती हुई गेंद डाली जिसपर मार्नस लाबुशेन डिफेंस करना चाहते थे लेकिन गेंद स्विंग हुई और बल्ले का किनारा लेकर फर्स्ट स्लिप में गई जहां फील्डिंग कर रहे चेतेश्वर पुजारा ने कैच पकड़ा और टीम इंडिया को सफलता मिली। वहीं, इसके बाद विराट कोहली काफी अग्रेशन में दिखे और उन्होंने शानदार तरीके से जश्न मनाया। जबकि इस दौरान विराट कोहली कुछ अपशब्द भी कहते दिखे।

ऑस्ट्रेलिया के गिरे 5 विकेट

फाइनल मुकाबले में पहली ही पारी 173 रनों की बढ़त लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम की दूसरी पारी लड़खड़ा गई और टीम के 5 विकेट गिर गए हैं। आपको बता दें कि, खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया टीम की दूसरी पारी में 5 विकेट 151 रन पर गई गिरा दी है। जबकि ऑस्ट्रेलिया टीम ने दूसरी पारी में अबतक 324 रन की बढ़त हासिल कर ली है। जबकि टीम के पास अभी भी 5 विकेट बचे हुए हैं। अगर फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को वापसी करनी है तो कंगारू टीम को जल्द से जल्द ऑल आउट करना होगा।