वीडियो: विश्व कप 2023 के लिए ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया, हार्दिक पांड्या कप्तान, रिंकू-यशस्वी को बड़ा मौका

वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन भारत में 5 अक्टूबर से होगा और इसी वजह से अब BCCI ने ICC के साथ मिलकर इसकी तैयारियां शुरू कर दिया है. विश्व कप 2023 में भारतीय टीम में BCCI काफी ज्यादा बदलाव भी कर सकती है. सुत्रों का तो मानना है कि रोहित शर्मा को विश्व कप 2023 के टीम से बाहर किया जा सकता है और उनकी जगह टीम में आईपीएल 2023 के खोज कहे जाने वाले युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल को मौका दिया जा सकता है. वहीं विश्व कप 2023 में कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या को दी जा सकती है.

विश्व कप 2023 में हार्दिक पांड्या को बनाया जा सकता है कप्तान

रोहित शर्मा एक बहुत अच्छे खिलाड़ी माने जाते हैं लेकिन काफी लंबे समय से रोहित शर्मा को एक ख़राब फॉर्म देखा जा रहा है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 में भी रोहित को एक ख़राब फॉर्म में देखा गया है ऐसे में विश्व कप 2023 में रोहित शर्मा के ख़राब बल्लेबाजी को देखते हुए BCCI उनको टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकती है.

क्योंकि विश्व कप में अच्छे फॉर्म और लय में खेलने वाले खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा और इसी वजह से ये संभावनाए लगाई जा रही हैं कि BCCI रोहित शर्मा को विश्व कप 2023 की टीम से बाहर कर उनकी जगह यशस्वी जायसवाल को मौका दे सकती है.

इतना ही नहीं सुत्रों की माने तो विश्व कप में कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या को दिया जाएगा और इन सबके अलावा रिंकू सिहं को भी विश्व कप 2023 के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर अभी इससे संबंधित कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

विश्व कप 2023 के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम

विश्व कप 2023 में भारतीय टीम में काफी ज्यादा उलटफेर हो सकता है क्योंकि विश्व कप तक कई खिलाड़ी जो चोटिल होने के वजह टीम से बाहर हो गए थे वो तब तक टीम में वापसी कर चुके होंगे और इसके अलावा आईपीएल 2023 के धुरंधरों को भी मौका दिया जा सकता है. ऐसे में विश्व कप के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम इंडिया कुछ ऐसी हो सकती है-

हार्दिक पांड्या (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, मो. सिराज, अर्शदीप सिंह