वीडियो: वेस्टइंडीज़ दौरे पर नजरअंदाज हुआ टीम इंडिया का धाकड़ खिलाड़ी, जल्द कर सकता है संन्यास का ऐलान

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टीम इंडिया 12 जुलाई से टेस्ट मैच का आगाज़ करेगी. इसके बाद टीम इंडिया 3 वनडे और 5-टी-20 मैच की सीरीज़ खेलेगी. जिसके लिए बोर्ड ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है.

वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए एक धाकड़ खिलाड़ी को नज़र अंदाज़ किया गया. कभी इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए अहम भूमिका निभाई थी. लेकिन वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए इस खिलाड़ी को किसी भी फॉर्मेट में मौका नहीं दिया गया. अब ऐसा लग रहा है कि इस खिलाड़ी का करियर खत्म हो जाएगा.

खत्म हो सकता है इस खिलाड़ी का करियर

दरअसल वेस्टइंडीज़ के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार को किसी भी प्रारुप में शामिल नहीं किया गया है. अब ऐसा लग रहा है कि इनके करियर पर विराम लग जाएगा. बता दें कि भुवनेश्वर कुमार को इससे पहले श्रीलंका न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए साल 2023 में ही टीम इंडिया में नहीं चुना गया था. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2018 में खेला था. वहीं साल 2022 में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही अपना वनडे मैच खेला था.

इसके अलावा उन्होंने अपना आखिरी टी-20 मैच में साल 2022 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेला था. अब शायद ऐसा लग रहा है कि भुवनेश्वर कुमार का करियर खत्म होने की कगार पर हैं. हालांकि उन्होंने अपने आखिरी टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाज़ा गया था.

कैसा रहा है करियर

भुवनेश्वर कुमार ने भारत के लिए 21 टेस्ट मैच खेलते हुए 63 विकेट को अपने नाम किया था. इसके अलावा 121 वनडे मैच में उन्होंने 5.08 की इकॉनमी रेट के साथ 141 विकेट अपने नाम किया था. इसके अलावा भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 87 टी-20 में अपना योगदान निभाया हैं, जिसमें भारतीय पेसर ने 6.96 के इकॉनमी रेट के साथ 90 विकेट चटकाए हैं. फिलहाल भुवनेश्वर टीम इंडिया में वापसी की राह तक रहे हैं.