वीडियो: शाहीन अफरीदी ने टपकाया शुभमन गिल का लड्डू कैच, तो नसीम शाह हुए आगबाबूबा, दे डाली गंदी-गंदी गालियां

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) दुनिया के धाकड़ खिलाड़ियों में से एक हैं। अपने दमदार गेंदबाजी की बदौलत उन्होंने खूब नाम कमाया है। शाहीन शाह अफरीदी इन दिनों एशिया कप 2023 में अपना जलवा बिखेर रहे हैं। वहीं, 10 सितंबर को भारत के खिलाफ खेले गए मैच में वह एक ऐसी गलती कर बैठे, जिससे उनके साथी खिलाड़ी नसीम शाह भड़क उठे। लाइव मैच के दौरान नसीम शाह स्टार गेंदबाज (Shaheen Afridi) पर झल्लाते दिखाई दिए।

Shaheen Afridi पर झल्लाते नजर आए नसीम शाह

10 सितंबर को एशिया कप 2023 के सुपर-4 का तीसरा मैच खेला गया। कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस जिक्र जीतकर बाबर आजम ने पहले बल्लेबाजी के लिए रोहित शर्मा एंड कंपनी को न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की कोशिश की।

इसी बीच शाहीन शाह अफरीदी की लापरवाही के चलते शुभमन गिल को एक बड़ा जीवनदान मिल गया, जिसके बाद पाकिस्तानी गेंदबाज नसीम शाह भड़के हुए दिखे। दरअसल, हुआ ये कि टीम इंडिया की पारी के दूसरे ओवर में गेंदबाजी करने के लिए नसीम शाह आए। पहली गेंद पर उनका सामना शुभमन गिल से हुआ।

उनके द्वारा डाली गई ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर बल्लेबाज ने थर्ड मैन की दिशा में शॉट खेला। बॉल हवा में गई और वहां फील्डिंग कर रहे शाहीन शाह अफरीदी आगे की ओर भागकर आए। हालांकि, गेंद टप्पा खाकर उनके हाथों में चले गई और शुभमन गिल ने दौड़कर एक रन बटोर लिए।