वीडियो: WTC फाइनल हारकर भी मालामाल हुई टीम इंडिया, साथ ही इन खिलाड़ियों पर हुई जमकर धनवर्षा, ऑस्ट्रेलिया को मिली बड़ी रकम

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) 2023 सीजन दो साल तक चला. इसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही थी, जबकि भारतीय टीम दूसरे नंबर पर रही. इसी के चलते दोनों टीमों को फाइनल खेलने का मौका मिला. भारतीय टीम लगातार दूसरी बार WTC के फाइनल में पहुंची थी. पिछली बार उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथैम्पटन में हार झेलनी पड़ी थी और खिताब जीतने का सपना टूट गया था.

WTC फाइनल जीतने पर ऑस्ट्रेलिया की लगी लॉटरी!

WTC फाइनल जीतने वाली टीम की प्राइज पिछले सीजन के ही जितनी रखी गई। इस बार चैंपियन बनने वाली टीम को आईसीसी से लगभग 13.22 करोड़ रुपये ईनाम के तौर पर मिले। वहीं रनर्स अप, यानी कि फाइनल में हारने वाली टीम इंडिया को आईसीसी ने करीब 6.61 करोड़ रुपये मिले। पिछली बार न्यूजीलैंड ने इस टूर्नामेंट के खिताब को जीता था और उन्हें 13 करोड़ से ज्यादा रुपये ईनाम के तौर पर मिले थे। वहीं भारतीय टीम को 6.61 करोड़ रुपये दिए गए थे।

रोहित ने टॉस के वक्त कहा था कि पिच पर काफी घास है, ऐसे में तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगा. मगर जब मैच शुरू हुआ, तो मामला कुछ अलग ही नजर आया. ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती 3 विकेट 76 रनों पर गंवा दिए थे. मगर उसके बाद स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने क्रीज पर पैर जमाए और चौथे विकेट के लिए 285 रनों की पार्टनरशिप कर टीम का स्कोर 469 रन तक पहुंचा दिया. इस पारी में हेड ने 163 और स्मिथ ने 121 रनों की पारी खेली.

WTC फाइनल मैच का हाल

ऑस्ट्रेलियाई टीम – पहली पारी: 469, दूसरी पारी: 270/8 (घोषित)
भारतीय टीम – पहली पारी: 296, दूसरी पारी: 234