वीडियो: WTC फाइनल हारते ही कप्तान रोहित शर्मा का फूटा गुस्सा, इन खिलाड़ियों को सीधे तौर पर ठहराया हार का जिम्मेदार

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में टीम इंडिया को चौथी पारी में 444 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन वह 234 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। WTC का यह फाइनल मैच लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गय था। टीम इंडिया इस मैच में कभी भी ऑस्ट्रेलिया पर हावी नहीं रही।

रोहित शर्मा के प्रदर्शन ने किया निराश

दरअसल, टीम इंडिया इस मुकाबले में शुरू से ही संघर्ष करती नजर आ रही थी। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन उन्होंने अपने खराब प्रदर्शन से सभी को निराश कर दिया। रोहित शर्मा द्वारा टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला भी यहां गलत साबित होता नजर आ रहा है। इसके अलावा हिटमैन की बल्लेबाजी की भी सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है।

क्या बोले रोहित?

यह कहीं से भी आसान नहीं है। हमने पहले दिन टॉस जीतने के बाद बढ़िया शुरुआत की थी। हमने पहले सेशन में बढ़िया गेंदबाज़ी की। हालांकि उसके बाद हमने बढ़िया गेंदबाज़ी नहीं की। हालांकि इसका पूरा क्रेडिट ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों को दिया जाना चाहिए। ट्रैविस हेड ने कमाल की बल्लेबाज़ी की। वहीं से मैच हमारे हाथ से निकलना शुरू हो चुका था। हमें पता चल गया था कि अब यहां से वापसी करना बहुत मुश्किल है। हमने काफ़ी कोशिश की।

अच्छा संघर्ष किया लेकिन जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया को ढेर सारी बधाई। हमने अपने प्रदर्शन के बारे में काफ़ी बातें की। कई रणनीति बनाए लेकिन वे कारगर नहीं रहे। हालांकि ऐसी चीज़े होती रहती हैं। पहली पारी में 150 रन पर पांच विकेट गिरने के बाद शार्दुल और रहाणे ने अच्छी बल्लेबाज़ी की। वहां हमने बढ़िया वापसी की, साथ ही दूसरी पारी में हमने बढ़िया गेंदबाज़ी की लेकिन जब बात बल्लेबाज़ी पर आई तो हमने फिर से बढ़िया प्रदर्शन नहीं किया।