वीडियो: WTC फाइनल हारते ही संन्यास की घोषणा करने जा रहे रोहित-विराट समेत कई दिग्गज खिलाड़ी! टीम इंडिया में पसरा मातम

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा काफी लंबे समय से एक ख़राब फॉर्म में खेलते हुए नज़र आ रहे हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा का ख़राब फॉर्म देखा गया है. दूसरी तरफ क्रिकेट के दुनिया में 36-37 साल की उम्र के बाद से प्रभावशीलता कम होने लगती है.

और रोहित शर्मा 36 साल के हो चुके हैं और काफी लंबे समय से एक ख़राब प्रदर्शन से जूझ रहे हैं ऐसे में अब काफी हद तक चांस है कि रोहित शर्मा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के बाद टेस्ट क्रिकेट को लेकर बड़ा फैसला कर सकते हैं.

WTC के बाद रोहित शर्मा कर सकते हैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान

रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर में अब तक कुल 50 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 3437 रन बनाए हैं. हालांकि, हिटमैन पिछले काफी समय से एक ख़राब फॉर्म में खेलते हुए नज़र आ रहे हैं. ऐसे में अब सुत्रों का कहना है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले के बाद रोहित शर्मा अपने टेस्ट करियर से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं.

हिटमैन केवल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर युवा खिलाड़ियों को अपनी जगह टीम में मौका दे सकते है. हालांकि, इस विषय में अभी किसी भी तरह की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है और ना ही रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से अपने संन्यास को लेकर बातें की है. अब देखना ये है कि क्या रोहित शर्मा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेते हैं या नहीं.

कैसा रहा है रोहित शर्मा का अब तक का इंटरनेशनल करियर

टेस्ट मैच के अलावा रोहित शर्मा के वनडे इंटरनेशनल और टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर पर नज़र डाले तो भारत के मौजूदा कप्तान ने अपने करियर में अब तक कुल 243 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसके 236 इनिंग में उन्होंने 48 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 9825 रन बनाए हैं. वनडे में रोहित शर्मा 3 बार दोहरा शतक, 30 बार शतक और 48 बार अर्धशतकीय पारी खेल चुके हैं. इसके अलावा टी-20 इंटरनेशनल में हिटमैन ने अब तक 148 मुकाबले खेले हैं जिसके 140 इनिंग में उन्होंने 31 की औसत से 3853 रन बनाए हैं.