वीडियो: अजित अगरकर ने बनाया मन, इन 15 खिलाड़ियों के साथ खेलेंगे वर्ल्ड कप 2023

अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने हाल ही में भारतीय टीम के चयनकर्ता का पद संभाला है और उनके ही नेतृत्व में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन हुआ है। वहीं, अब अगरकर के नेतृत्व में ही वनडे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए भारतीय टीम का चयन होगा।

भारत में इसी साल ये टूर्नामेंट अक्टूबर-नवम्बर के महीने में खेलना है। टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी। भारत अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा।

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस टूर्नामेंट को हर हाल में जीतने की कोशिश करेगी क्योंकि भारत ने अपना आखिरी विश्व कप 2011 में जीता था। ऐसे में आइये इस चीज पर नजर डालते हैं कि अजित अगरकर (Ajit Agarkar) भारत के स्क्वॉड में किन-किन खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं।

5 बल्लेबाजों को मिल सकता है मौका

अजित अगरकर (Ajit Agarkar) वनडे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया में 5 बल्लेबाजों का चयन कर सकते हैं। अगर इसके लिए दो सलामी बल्लेबाज और 3 मध्यक्रम बल्लेबाजों को चुन सकते हैं। सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा और ईशान किशन को मौका मिल सकता है जबकि मध्यक्रम में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव हो सकते हैं।

रोहित ने इस साल अब तक 8 वनडे मैचों में 2 शतक और 1 अर्धशतक के साथ 371 रन बनाए हैं। वहीं, शुभमन गिल ने इस साल 9 वनडे मुकाबले खेले हैं और 1 शतक और 3 अर्धशतक की मदद से 624 रन बनाए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक भी जड़ा था।

इसके आलावा मध्यक्रम में विराट कोहली होंगे जिन्होंने इस साल 9 वनडे मैचों में 2 शतक की मदद से 427 रन बनाए हैं। वहीं, सूर्या अब तक 23 वनडे मुकाबलों में 433 रन बना चुके हैं जबकि श्रेयस अय्यर ने इस साल तीन वनडे मैचों में 94 रन बनाए हैं। हालांकि, चोट की वजह से वो मैदान से दूर हैं लेकिन विश्व कप तक वो वापसी कर सकते हैं।

2 विकेटकीपर-बल्लेबाज को मिल सकता है मौका

अजित अगरकर (Ajit Agarkar) वनडे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया में दो विकेटकीपर-बल्लेबाजों का चयन कर सकते हैं। पहला नाम केएल राहुल का है जबकि दूसरा नाम संजू सैमसन का है। राहुल की अगर हम बात करें तो उन्होंने इस साल 6 वनडे मुकाबले खेले औसर इस दौरान 2 अर्धशतक की मदद से 226 रन की पारी खेली।

राहुल फिलहाल चोटिल हैं और उन्होंने सर्जरी करवाई है। कहा जा रहा है कि वो विश्व कप तक वापसी कर सकते हैं। वहीं, संजू की बात करें तो उन्होंने इस साल एक भी वनडे मैच नहीं खेला है। साथ ही उन्हें मौके भी कम दिए जा रहे हैं लेकिन जिस तरह से उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुना गया है, जिससे लगता है, उन्हें इस टूर्नामेंट में मौका मिल सकता है। संजू ने अब तक 11 वनडे मैचों में 330 रन बनाए हैं।

3 ऑलराउंडर्स को मिल सकता है मौका

अजित अगरकर (Ajit Agarkar) वनडे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया में 3 ऑलराउंडर्स का चयन कर सकते हैं। ये तीन नाम उपकप्तान हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल हैं। पांड्या जहां मध्यम गति के ऑलराउंडर होंगे, वहीं जडेजा और पटेल स्पिन ऑलराउंडर होंगे।

भारत के लिए हार्दिक ने इस साल अब तक 8 वनडे मैचों में 198 रन बनाने के साथ 9 विकेट हासिल किये हैं। वहीं, जडेजा की बात करें तो उन्होंने इस साल 79 रन बनाने के साथ 2 विकेट झटके हैं जबकि अक्षर ने इस साल 5 वनडे मैचों में 63 रन बनाने के साथ 3 विकेट चटकाए हैं।

5 गेंदबाजों को मिल सकता है मौका

अजित अगरकर (Ajit Agarkar) वनडे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया में 5 गेंदबाजों का चयन कर सकते हैं। ये 5 नाम कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के हो सकते हैं।

कुलदीप यादव की बात करें तो उन्होंने इस साल 8 वनडे मुकाबले खेले हैं और 5 की इकोनॉमी से 15 विकेट चटकाए हैं जबकि चहल ने इस साल 2 वनडे मैच में तीन विकेट चटकाए हैं।

जसप्रीत बुमराह की बात करें तो उन्होंने चोट की वजह से अब तक वापसी नहीं की है लेकिन विश्व कप तक वो कम बैक कर सकते हैं। बुमराह 72 मैचों में 128 विकेट चटका चुके हैं। वहीं, शमी की बात करें तो उन्होंने इस साल 8 वनडे मैच में 5 की इकोनॉमी से 10 विकेट हासिल किये हैं जबकि मोहम्मद सिराज ने इस साल 8 वनडे मैचों में 4 की बेहतरीन इकोनॉमी से 19 विकेट चटकाए हैं।

तो ये थी वो 15 सदस्यीय टीम इंडिया जिसका चयन अजित अगरकर (Ajit Agarkar) वनडे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए कर सकते हैं।

वनडे विश्व कप 2023 के लिए अगरकर की 15 सदस्यीय टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज