वीडियो: इधर रोहित, उधर कोहली के आँखों में आंसू, WTC फाइनल हारने के बाद टीम इंडिया में पसरा मातम

भारतीय टीम का वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का सफर मोहम्मद सिराज के विकेट के साथ समाप्त हो गई और भारतीय टीम ने फिर से एक बार साबित कर दिया कि टीम इंडिया के शीर्ष खिलाड़ी के बिना टीम का विदेशी धरती पर कोई अस्तित्व नहीं है। WTC के फाइनल के पाँचवे और आखिरी दिन के पहले सेशन मे ही टीम इंडिया ने सरेंडर करना शुरू कर दिया था। पिछले कई आईसीसी टूर्नामेंट मे टीम इंडिया भारतीय फैंस को निराशा के अलावा कुछ नहीं दे पा रही है। इस हार के बाद टीम इंडिया के खेमे मे मातम पसरा हुआ नजर आया।

हार के बाद भारतीय खिलाड़ी की आंखे हुई नम

पिछली बार की तरह इस बर टीम इंडिया WTC के फाइनल मे पहुँच तो गई लेकिन इस बर से भारतीय टीम के हाथ खाली ही रही। पिछली बार WTC के फाइनल मे टीम इंडिया को न्यूज़ीलैंड के हाथों का सामना करना पड़ा लेकिन इस बार भारतीय टीम के लिए सिर्फ सामने वाली टीम जबकि मैच के रिजल्ट वैसा ही रहा। ऑस्ट्रेलिया ने WTC के फाइनल मे भारतीय टीम को मैच के आखिरी दिन के दूसरे सेशन मे ही ऑल आउट कर दिया।

कंगारू ने टीम को 209 रनों से मात दिया। इस हार के साथ टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों के चेहरे उतरे हुए नजर आये। क्योंकि WTC के फाइनल मे जाने के लिए इतने जद्दोजहद के बाद भी टीम इंडिया की झोली फिर खाली ही रह गई। इस मैच मे भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया है। हार के साथ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली रोते हुए नजर आए वहीं टीम के अन्य खिलाड़ी के भी चेहरे उतरे हुए नजर आये।

फ्लॉप बल्लेबाजी बनी टीम इंडिया के हार की वजह

WTC के फाइनल मे भारतीय टीम के हार की वजह फ्लॉप बल्लेबाजी मानी जा रही है। टीम के कोई भी खिलाड़ी इस मैच मे सही से नहीं चल पाया। सभी खिलाड़ी आईपीएल से खेल कर आये थे और ये खिलाड़ी इस ओवर कॉन्फिडेंट मे थे की ये खिलाड़ी सात दिन मे सफेद गेंद से लाल गेंद के खेल मे खुद को तब्दील कर लेंगे। मैच के शुरुआत से ही सभी बल्लेबाज ने अपने हथियार डालने शुरू कर दिए।

मैच के पहले दिन भारतीय टीम ने टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन बह्रतिया टीम के गेंदबाजों मे विकेट लेने की ललक देखने को ही नहीं मिल रही थी। पहली पारी मे सिर्फ दो बल्लेबाजों ने हो अर्धशतक बनाया वहीं दूसरी पारी मे किसी भी बल्लेबाज ने 50 रन के आँकड़े को पूरा नहीं कर पाए।