वीडियो: ‘उन 15 के बिना वर्ल्ड कप नहीं जीत सकते.’ आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा को इन 15 खिलाड़ियों को विश्व कप टीम में शामिल करने की दी सलाह

12 सालों बाद एक बार फिर वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत के पास है जिसको लेकर क्रिकेट फैंस के साथ-साथ क्रिकेट फैंस और पूर्व क्रिकेटर भी काफी ज्यादा एक्साइटेड नज़र आ रहे हैं. कई पूर्व क्रिकेटरों ने तो वर्ल्ड कप के लिए अपनी-अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है और इस लिस्ट में आकाश चोपड़ा का नाम भी शामिल है.

आकाश चोपड़ा ने भी वर्ल्ड कप से लगभग 2 महीने पहले ही अपनी टीम का ऐलान कर दिया है और आज के इस लेख में हम आपको आकाश चोपड़ा के 15 सदस्यीय टीम के बारे में बताने वाले हैं.

केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को दिया मौका

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा समय के जाने-माने कमेंटेटर आकाश चोपड़ा अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में नज़र आते रहते हैं और इन दिनों वर्ल्ड कप को लेकर सुर्खियों में छाए हुए नज़र आ रहे हैं. दरअसल, हाल ही में आकाश चोपड़ा ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम के 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है और उन्होंने अपने टीम में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को मौका दिया है.

हालांकि, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के फिटनेस को लेकर अभी किसी भी तरह की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन उसके बावजूद भी आकाश चोपड़ा ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए जारी किए गए अपने टीम में उन दोनों को मौका दिया है.

वर्ल्ड कप के लिए आकाश चोपड़ा की टीम

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए आकाश चोपड़ा के द्वारा जारी किए गए 15 सदस्यीय टीम कुछ ऐसी है-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह

आकाश चोपड़ा की ये टीम काफी ज्यादा मजबूत नज़र आ रही है और इस टीम के साथ भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप खेलती है तो काफी हद तक चांस है कि वो वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर सकती है.