वीडियो: ऋषभ पंत के लिए काल बना ये विकेटकीपर, अब शायद कभी नहीं होने देगा Rishabh Pant की टीम इंडिया में वापसी

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत दिसंबर 2022 में एक कार एक्सीडेंट में चोटिल हो गए थे और तभी से पंत टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. ऋषभ पंत के टीम इंडिया से बाहर होने की वजह से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले में उनकी कमी भारत को काफी ज्यादा खली थी.

हालांकि, अब उनकी जगह टीम इंडिया में संजू सैमसन ने ले लिया है. संजू सैमसन एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी भी संभालते हैं और अब टीम इंडिया में उनको मौका मिलने के बाद से पंत के करियर के लिए ख़तरा भी साबित हो सकते हैं.

ऋषभ पंत के लिए काल बन सकते हैं संजू सैमसन

संजू सैमसन एक बेहतरीन खिलाड़ी माने जाते हैं और उनको टीम इंडिया में जितने भी मौके मिले हैं उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. इतना ही नहीं आईपीएल में भी संजू सैमसन ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन ऋषभ पंत और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों के वजह से उनको टीम इंडिया में मौका नहीं मिल रहा था.

हालांकि, कार एक्सीडेंट में चोटिल होने के वजह से ऋषभ पंत और आईपीएल 2023 में एक मुकाबले में फील्डिंग करने के दौरान केएल राहुल चोटिल होकर टीम इंडिया से बाहर हो गए ऐसे में अब वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे और टी-20 सीरीज के लिए संजू सैमसन को मौका दिया गया है.

अगर वेस्टइंडीज दौरे पर संजू सैमसन अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो शायद ही दुबारा ऋषभ पंत की टीम इंडिया में वापसी हो क्योंकि पंत एक्सीडेंट के दौरान काफी ख़तरनाक तरीके से घायल हो गए थे ऐसे में अब फिट होने के बाद भी पहले जैसे प्रभावशीलता फिर से उनके अंदर शायद ही देखने को मिले.

आईपीएल में कैसा है संजू सैमसन का प्रदर्शन

संजू ने आईपीएल में साल 2013 में डेब्यू किया था और अब तक उन्होंने आईपीएल में कुल 152 मुकाबले खेले हैं जिसमें 29 की औसत से 3888 रन बनाए हैं. आईपीएल में अब तक संजू सैमसन 3 शतक और 20 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं. ऐसे में अगर संजू सैमसन वेस्टइंडीज दौरे पर भी अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया के चयनकर्ताओं को प्रभावित करते हैं तो आगामी एशिया कप और वर्ल्ड कप में भी मौका मिल सकता है.