वीडियो: एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, केएल राहुल और प्रसिद्द कृष्णा की वापसी

भारतीय टीम इन दिनों के वेस्टइंडीज के दौरे पर हैं। इस दौरे के बाद टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा टूर्नामेंट वर्ल्ड कप 2023 खेला जाना है। लेकिन उससे पहले टीम इंडिया को एशिया कप खेलना है और वर्ल्ड कप से ठीक पहले टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 वनडे मैच भी खेलने हैं।

एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया में कई खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है। जिनमें केएल राहुल और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। आइए जानते हैं कैसी हो सकती है 18 सदस्यीय टीम इंडिया।

केएल राहुल की हो सकती है वापसी!

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल पिछले काफी समय से चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। आईपीएल 2023 में केएल राहुल चोटिल हो गए थे। चोट इतनी गंभीर थी कि जिसके चलते उन्हें आईपीएल 2023 से भी अपना नाम वापस लेना पड़ा था।

उन्होंने हाल ही में अपनी चोट की सर्जरी कराई थी और इसके बाद से वो बेंगलुरू में रीहेब कर रहे हैं। उनके रीहेब की प्रक्रिया काफी तेज है। वर्ल्ड कप 2023 से पहले केएल राहुल एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में वापसी करते हुए दिख रहे हैं।

प्रसिद्ध कृष्णा की भी होगी चोट के बाद वापसी

27 साल के उभरते हुए युवा तेज तर्रार गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा अपनी तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। टीम इंडिया के लिए साल 2021 में अपना डेब्यू करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा पिछले कुछ महीनों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। चोट के चलते ही उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए 2023 का पूरा आईपीएल सीजन मिस किया था।

प्रसिद्ध कृष्णा पिछले कैओ हफ्तों से बेंगलुरू स्थिति नैशनल क्रिकेट अकेडमी में रीहेब कर रहे हैं। अब उनका रीहेब लगभग पूरा हो चुका है। वर्ल्ड कप 2023 से पहले वो एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में वापसी कर सकते हैं।

एशिया कप 2023 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18 सदस्यीय टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन(विकेटकीपर), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या(उपकप्तान), रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, प्रसिद्ध कृष्णा