वीडियो: बाबर आजम ने टीम इंडिया के जख्मों पर छिड़का नमक, WTC फाइनल हारने के बाद जमकर की बेइज्जती

भारतीय टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final 2023) में हुआ। इंग्लैंड के ओवल मैदान पर खेले गए इस मैच में टीम इंडिया का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा और भारतीय टीम को 209 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 444 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा जिसके जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने 234 रनों पर ही हथियार डाल दिए।

फाइनल मुकाबले को जीतकर कंगारू टीम अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताब पर कब्जा जमा चुकी है। वहीं, भारतीय टीम के करारी हार के बाद पड़ोसी टीम के यानी पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने ऑस्ट्रेलिया टीम को सोशल मीडिया के जरिए टीम को बधाई दी है।

बाबर आजम ने दी ऑस्ट्रेलिया को बधाई

पाकिस्तान टीम के कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज बाबर आजम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और उन्होंने एक बार फिर टीम इंडिया के खिलाड़ियों और फैंस के जख्मों पर नमक छिड़कते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम को शानदार अंदाज में चैंपियन बनने की बधाई दी है।

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद पाक टीम के कप्तान बाबर आजम ने अपने इंस्टाग्राम पर कंगारू टीम की फोटो लगाते हुए लिखा कि, ‘बधाई ऑस्ट्रेलिया अच्छी तरह से हकदार है।’ वहीं, इस पोस्ट के बाद भारतीय फैंस काफी गुस्से में दिखे और बाबर आजम को ट्रोल करने लगे।

ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली करारी हार

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया का पड़ला भारी नजर आ रहा था। लेकिन फाइनल मुकाबले में बिलकुल ऐसा नहीं हुआ और टीम को 209 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और यह फैसला टीम के लिए सही साबित नहीं हुआ और ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन जड़ दिए।

जिसके जवाब में टीम इंडिया 296 रन ही बना पाई और ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 173 रनों की बढ़त मिल गई। जबकि दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 280 रन बनाकर पारी को घोषित किया। टीम इंडिया के सामने 444 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 234 रन ही बना पाई और 209 रनों से मैच हार गई।