वीडियो: ‘भारत कच्ची टीम हैं..’ अपने ही देश के साथ सुनील गावस्कर ने की गद्दारी, पाकिस्तान की नजरों में झुकाया टीम इंडिया का सिर

भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) आए दिन किसी ना किसी मुद्दे पर अपनी राय रखते ही रहते हैं। इसी बीच उन्होंने टीम इंडिया की जमकर बुराई की है। उन्होंने बेजबॉल को ढाल बनाकर भारत को जमकर सुनाया है। उनके मुताबिक इंग्लैंड की ये बेजबॉल वाली रणनीति सिर्फ कमजोर टीम के खिलाफ ही चल सकती है। ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के आगे नहीं चलेगा। गावस्कर के मुताबिक टीम इंडिया एक कमजोर टीम है।

गावस्कर ने भारत को बताया कमजोर टीम

मिड-डे के लिए अपने कॉलम में सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने अपनी राय बेजबॉल पर रखी। उन्होंने कहा, ‘जहां तक ​​बज़बॉल की बात है, इसे भूल जाइए। यह कम गुणवत्ता वाली गेंदबाजी के खिलाफ हुआ, लेकिन बड़ी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये नहीं चल सकता है। टेस्ट क्रिकेट आख़िरकार टेस्ट क्रिकेट ही है।’

गावस्कर के मुताबिक ये बेजबॉल का नियम भारत, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ ही चल सकता है। मतलब पूर्व भारतीय क्रिकेटर टीम इंडिया को एक मजबूत टीम नहीं समझते हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने लगा दी अक्ल ठिकाने

गौरतलब है कि सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) यही नहीं रुके। उन्होंने इंग्लैंड की बल्लेबाजी पर भी सवाल उठा दिए। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड ने जैसे शुरुआत की तो कंगारू टीम हैरान रह गई लेकिन बाद में उन्होंने खुद को संभाला। ऑस्ट्रेलिया इस बेजबॉल को खुद के आगे सफल नहीं होने देना चाहती थी।

इसके बाद उन्होंने इंग्लिश बल्लेबाजों को शॉर्ट गेंदबाजी करनी शुरू की। गेंद जब सलियों और हेलमेट पर गेंद लगने लगी, तब इंग्लैंड को समझ आया कि वो इसका सामना नहीं कर पाएंगे। यही कारण था कि ऑस्ट्रेलिय आसानी से जीत गई। गावस्कर के मुताबिक इंग्लिश टीम ने खुद को आगे आने वाली गेंदों के लिए तैयार किया था।

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) की बात को संक्षेप में समझे तो उनके मुताबिक टी20 का फार्मूला टेस्ट में नहीं चल सकता है और खासकर ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों के विरुद्ध, जहाँ के गेंदबाज काफी चतुर और चालक होते हैं।