वीडियो: भारत के पास भी हैं बेन स्टोक्स की टक्कर का ऑलराउंडर, लेकिन टीम इंडिया में भटकने नहीं देते हार्दिक पांड्या

टीम इंडिया के उपकप्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं।

जिसके चलते उन्हें लगातार टीम इंडिया में मौका दिया जा रहा है। जबकि अगर मौजूदा समय में सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर की बात करें तो वह ऑल इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) हैं।

वहीं, टीम इंडिया में जबसे हार्दिक पांड्या ने टीम में जगह बनाई है तबसे किसी और युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी को टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही है। आज हम भी एक ऐसे ही ऑलराउंडर खिलाड़ी की बार करें तो टीम इंडिया में खेल सकता है लेकिन हार्दिक पांड्या की वजह से टीम मैं जगह नहीं बना पा रहा है।

इस युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी को नहीं मिल रही है हार्दिक पांड्या की वजह से टीम में जगह

हम जिस युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी की बात कर रहें हैं वह कोई और नहीं आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की तरफ से खेलने वाले प्रेरक मांकड़ (Prerak Mankad) हैं। प्रेरक मांकड़ एक बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं और गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं। बता दें कि, प्रेरक मांकड़ दाएं हाथ के साथ बल्लेबाजी करते हैं और दाएं हाथ से ही तेज गेंदबाजी भी करते हैं।

बता दें कि, प्रेरक मांकड़ का घरेलू क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड रहा है लेकिन इसके बाद भी उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही है। भारतीय टीम में प्रेरक मांकड़ को जगह न मिलने का सबसे बड़ा कारण हार्दिक पांड्या की टीम इंडिया में फिक्स जगह।

कुछ ऐसा रहा है प्रेरक मांकड़ का क्रिकेट करियर

बात करें 29 साल के भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी प्रेरक मांकड़ के क्रिकेट करियर की तो यह खिलाड़ी घरेलु क्रिकेट सौराष्ट की तरफ से खेलता है। जबकि आईपीएल में इस सीजन प्रेरक मांकड़ को लखनऊ टीम की तरफ से खेलने का मौका मिला था और उन्होंने शानदार प्रदर्शन भी किया था।

बता दें कि, प्रेरक मांकड़ ने अबतक 46 फर्स्ट क्लास मैच खेलें हैं जिसमें उन्होंने 2006 रन और 46 विकेट झटके हैं। जबकि इसके अलावा प्रेरक मांकड़ ने लिस्ट ए में 53 मैच खेलें जिसमें उन्होंने 1535 रन और 38 विकेट झटके हैं। वहीं, प्रेरक मांकड़ ने 47 टी20 मैच खेलें हैं जिसमें उन्होंने 970 रन और 22 विकेट झटके हैं।