वीडियो: भारत को मिला दूसरा युवराज सिंह, 6 गेंदों में 6 छक्के जड़ किया किया अद्भुत कारनामा

भारत में इन दिनों तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 (TNPL 2023) का टूर्नामेंट खेला जा रहा है। सोमवार को खेले गए दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में डिंडीगुल ड्रैगन्स और नेल्लई रॉयल किंग्स की भिड़ंत हुई जहाँ नेल्लई की टीम को 7 विकेट से शानदार जीत मिली।

नेल्लई को जीत दिलाने में रितिक ईश्‍वरन (Rithik Easwaran) का बहुत बड़ा योगदान रहा है। इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने 6 गेंदों में 6 छक्के जड़ अपनी टीम को जीत दिलाई और फ़ाइनल का टिकट भी दिलाया। इस बल्लेबाज को भारत का दूसरा युवराज सिंह (Yuvraj Singh) भी कहा जा रहा है।

भारत को मिला दूसरा युवराज सिंह

दरअसल, सोमवार को तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 (TNPL 2023) का दूसरा क्वालीफायर मैच डिंडीगुल ड्रैगन्स और नेल्लई रॉयल किंग्स के बीच खेला गया जिसे नेल्लई 7 विकेट से अपने नाम किया। इस टीम को जीत दिलाने में दूसरे युवराज सिंह (Yuvraj Singh) रितिक ईश्‍वरन (Rithik Easwaran) का बहुत बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने 6 गेंदों में 6 छक्के जड़ा टीम को जीत दिलाई।

17.2 ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे ईश्‍वरन को 2 गेंदों पर कोई रन नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने अपना असली रंग दिखाना शुरू किया। उन्होंने 17.4, 18.1, 18.2, 18.3, 18.6 और 19.6 ओवर में छक्का जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई और फ़ाइनल का टिकट भी दिलाया। उन्होंने इस मैच में फिनिशर की भूमिका निभाते हुए, 11 गेंदों में 39 रन बनाए।

ऐसा रहा मैच का हाल

गौरतलब है कि तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 (TNPL 2023) के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में ड्रेगन्‍स ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए और नेल्‍लाई की टीम को 86 रनों का टारगेट दिया। जवाब में नेल्‍लाई रॉयल किंग्‍स की टीम हार के लगभग कारण थी लेकिन रितिक ईश्‍वरन (Rithik Easwaran) ने ऐसा होने नहीं दिया।

एक समय पर इस टीम का स्कोर 18 ओवर के बाद 3 विकेट पर 149 रन था और नेल्‍लाई की टीम को 2 ओवर में 37 रनों की दरकार थी। इसके बाद ईश्‍वरन ने तूफानी पारी खेल टीम को जीत दिलाई। नेल्‍लाई की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए।