वीडियो: रोहित शर्मा ने अपने साले को ही बताया नंबर-4 का बेस्ट खिलाड़ी, कहा- ‘उसके बगैर वर्ल्ड कप नहीं जीत सकते..’

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer), इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। वो चोटिल हैं, जिसका खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ रहा है। अय्यर नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हैं और उनके ना होने से इस स्थान पर टीम इंडिया को लय नहीं मिल पा रहा है।

वजह ये है कि इस स्थान पर बल्लेबाजी करने वाला खिलाड़ी मैच का रुख पलट देता है।

कई बार अय्यर ने ऐसा किया भी है और सभी उन्हें नंबर 4 का बेस्ट खिलाड़ी मानते हैं लेकिन लगता है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उन्हें इस नंबर पर बेस्ट खिलाड़ी नहीं मानते हैं। रोहित का एक बयान काफी चर्चा में है जहाँ उन्होंने अपने साले को नंबर 4 का बेस्ट खिलाड़ी बताया है।

रोहित शर्मा ने अपने साले को बताया बेस्ट खिलाड़ी

भारत में इन दिनों वर्ल्ड कप खेला जाना है और उससे पहले टीम इंडिया को एशिया कप 2023 में भी खेलना है लेकिन अब तक भारतीय टीम की प्लेइंग 11 तय नहीं हो पाई है और श्रेयस अय्यर के ना होने से मिडिल ऑर्डर कमजोर हो गया है। हालांकि, इससे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कोई फर्क पड़ा है। ऐसा लगता नहीं है। उन्होंने ये बताया कि नंबर 4 पर उनके साले से बेस्ट कोई नहीं खेल सकता है। जी हाँ, उनका साला कोई और नहीं बल्कि पूर्व दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह हैं।

एक कार्यक्रम के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा,‘नंबर 4 हमारे लिए एक मुद्दा रहा है, युवी के बाद कोई भी आकर टिक नहीं पाया – लंबे समय तक, अय्यर ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी की और अच्छा प्रदर्शन किया, उनके नंबर बहुत अच्छे हैं लेकिन चोट ने उन्हें परेशानी दी है इसलिए आप हमेशा एक नया देखते हैं पिछले कुछ वर्षों में वह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहा है।’

बता दें कि युवराज सिंह, रोहित की पत्नी रितिका को अपनी बहन मानते हैं। इस नाते युवी रोहित के साले हुए।

नंबर 4 पर बेस्ट रहे हैं युवराज

गौरतलब है कि युवराज सिंह टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। साल 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले युवी का करियर शानदार रहा। उन्होंने भारत को वर्ल्ड कप 2011 में चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। पूरे टूर्नामेंट में युवी के बल्ले से 9 मैचों में 362 रन निकले थे जबकि गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 15 विकेट हासिल किये थे। यही कारण रहा कि उन्हें प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट चुना गया था।