वीडियो: ‘वो पक्का कोहली-बाबर जैसा खिलाड़ी बनेगा.’ पाकिस्तान से आया एक और बेतुका बयान, अपने नए-नवेले खिलाड़ी को बताया दूसरा विराट

आज क्रिकेट की दुनिया में विराट कोहली जिस मुकाम पर खड़े हैं, उस जगह पर हर एक खिलाड़ी पहुंचना चाहता है। विराट कोहली शुरू से ही क्रिकेट के पुराने मानकों को तोड़कर नए मानकों को स्थापित करने में जुड़ जाते हैं।

मौजूदा समय में जो भी खिलाड़ी कुछ दिन अच्छा प्रदर्शन कर दे तो निश्चित ही उसकी तुलना विराट कोहली के साथ की जाने लगती है। फिर चाहे वो खिलाड़ी शुभमन गिल हो या फिर पाकिस्तान के बाबर आजम।

हाल ही में पाकिस्तान के विकेट कीपर बल्लेबाज कमरान अकमल ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान इस बात को बताया कि, उनके देश का एक खिलाड़ी और है जो आने वाले समय में पाकिस्तान के लिए विराट कोहली बन सकता है। इसके पहले भी कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तुलना विराट कोहली के साथ की जा चुकी है।

कमरान अकमल ने बताया, सऊद शकील बन सकते हैं अगले बैटिंग सुपर स्टार

जैसा की आप लोगों को पता है कि कमरान अकमल ने इसी साल फरवरी के महीने में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अपने संन्यास का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। तब से वो कई बड़े टीवी चैनल्स और पॉडकास्ट शो बतौर क्रिकेट एक्स्पर्ट्स शामिल होते हैं। इन्ही में से किसी एक शो के दौरान जब उनसे पाकिस्तान के नए बैटिंग सुपरस्टार के बारे मे पूछा गया तो उन्होंने अपने बड़बोले पन की वजह से कुछ ऐसा बॉल दिया जिसे सुनने के बाद सभी लोग उनका मजाक बना रहे हैं।

दरअसल बात यह है कि कमरान अकमल ने कहा कि,‘मौजूदा समय में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अंदर सऊद शकील ही एक ऐसा खिलाड़ी है जो आगे चल कर पाकिस्तान की बैटिंग को लीड कर सकता है। मैं हमेशा से ही उसे उस लिस्ट में देखता हूँ जहां पर आज विराट कोहली, बाबर आजम और भी दुनिया के कुछ चुनिंदा बल्लेबाज मौजूद हैं। वह आगे चलकर टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान का अगला बैटिंग सुपर स्टार बन सकता है।’

कुछ ऐसे हैं सउद शकील के आकड़े

बात करें सऊद शकील के क्रिकेट के खेल में आकड़ों की तो वह वो अभी अपने क्रिकेट करियर के शुरुआती जीवन में हैं। साऊद ने अपने करियर में अभी तक में 7 टेस्ट और 5 वनडे मैच खेले हैं, इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में उनके बल्ले से 87.90 की औसत से 875 रन और वनडे क्रिकेट मे उन्होंने करीब 23 की औसत से 67 रन बनाए हैं।