वीडियो: 14 चौके-6 छक्के, सूर्यकुमार यादव ने मचाई तबाही, गेंदबाजों की कुटाई करते हुए 48 गेंदों पर ठोका शतक

टीम इंडिया के मिस्टर 360 यानी सूर्यकुमार यादव फिलहाल टी-20 क्रिकेट में आईसीसी के नंबर 1 बल्लेबाज हैं। उन्होंने कुछ ही सालों में टी-20 क्रिकेट में इतना नाम कमा लिया है। जितना कई बड़े खिलाड़ी पूरे करियर में भी नहीं कमा पाए। सूर्यकुमार यादव ने साल 2021 में भारत के लिए अपना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था।

इंग्लैंड के खिलाफ अपने डेब्यू मुकाबले में उन्होंने अपनी पहली गेंद पर इंग्लैंड के तेज तरीन गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की गेंद पर छक्का जड़के अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। एक के बाद उन्होंने एक धांसू पारी खेली सोशल मीडिया पर उनकी ऐसी ही एक विस्फोटक पारी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। फैंस जिसे खूब पसंद कर रहे हैं।

सूर्या ने 48 गेंदों पर ठोका शतक

पिछले साल जुलाई के महीने में टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर गई थी। जहां टीम इंडिया ने वनडे और टी-20 सीरीज खेली थी। 3 मैचों की सीरीज को टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम किया था। सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से आगे चल रही थी। सीरीज का आखिरी मुकाबला ट्रेंट ब्रिज में खेला गया था। जिसमें सूर्यकुमार यादव के बल्ले से एक कभी न भूलने वाली पारी खेली। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेविड मलान और लिविंगस्टन की शानदार पारियों की बदौलत 215 रन बोर्ड पर लगाए।

216 रन के टारगेट को चेस करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम का टॉप ऑर्डर आते ही बिखर गया। फिर मोर्चा संभाला चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव ने, सूर्या ने एक के बाद एन इंग्लैंड एक गेंदबाज की जमकर धुनाई की। उन्होंने मात्र 48 गेंदों पर शतक जड़ दिया। सूर्या ने 14 शानदार चौकों और 6 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 55 गेंदों पर 117 रन की शानदार पारी खेली। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है।

फिर भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

सूर्यकुमार यादव के 117 रनों की शानदार पारी के बावजूद टीम इंडिया इंग्लैंड के 216 रनों के टारगेट से 17 रन पीछे रह गई। सूर्यकुमार यादव के अलावा टीम इंडिया का और कोई बल्लेबाज टिककर बल्लेबाजी नहीं कर पाया। उनके 117 रनों के बाद दूसरा उच्च स्कोर 28 था जो श्रेयस अय्यर ने बनाया था।