वीडियो: 8 महीनों में पहली बार मैदान पर उतरे ऋषभ पंत, परफॉरमेंस देख फैंस भी हुए हैरान

टीम इंडिया इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है। जहां कल से टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। भारत में इन दिनों दिलीप ट्रॉफी खेली जा रही है।

दिलीप ट्रॉफी में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही थी। जिनमें से 4 टीमें बाहर हो चुकी हैं। कल यानी 12 जुलाई से दिलीप ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जाना है।जो साउथ जोन और वेस्ट जोन की टीमों के बीच खेला जाना है ।

दिलीप ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले से पहले मैदान में एक ऐसी तस्वीर देखने को मिली है। जिसे देख के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है। काफी समय से चोटिल चल रहे टीम इंडिया के स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दिलीप ट्रॉफी के दौरान मैदान पर देखे गए वो भी एक दम पहले की तरह फिट। अपने स्टार खिलाड़ी को दोबारा उसी तरह मैदान पर देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। आइए जानते हैं पूरी खबर।

ऋषभ पंत लौटे क्रिकेट के मैदान पर

25 साल के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले साल दिसंबर में एक भयंकर एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे। जिसमें उन्हें बेहद गंभीर चोटें आईं थीं। ऋषभ पंत का घुटना बुरी तरह चोटिल हो गया था जिसकी बाद में सर्जरी भी करानी पड़ी थी।सफल सर्जरी के बाद फिलहाल टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बेंगलुरू स्थिति नैशनल क्रिकेट अकेडमी (NCA) में रिहेब कर रहे हैं। उनके साथ वहाँ केएल राहुल, हार्दिक पांड्या और युज़वेन्द्र भी उनके साथ वहाँ मौजूद हैं।

भारत में इन दिनों दिलीप ट्रॉफी खेली जा रही है। कल यानी 12 जुलाई से जिसका फाइनल मुकाबला साउथ ज़ोन और वेस्ट ज़ोन के बीच खेला जाना है।फाइनल मुकाबले से पहले बेंगलुरू में नॉर्थ ज़ोन और साउथ ज़ोन के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया था। सेमीफाइनल मुकाबले में फैंस को मैदान पर एक हैरतअंगेज़ वाकया हुआ।

सेमी फाइनल मुकाबले के दौरान मैदान पर टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाजी ऋषभ पंत दिखाई दिए। ब्लैक कलर के शॉर्ट्स और व्हाइट टी-शर्ट में ऋषभ पंत एक दम फिट दिख रहे थे। बाउंड्री पर वो हार्दिक पांड्या के साथ मस्ती मज़ाक करते हुए भी दिख रहे थे।फैंस उनको इस तरह देख कर काफी खुश नजर आ रहे थे। वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने में कुछ ही महीने बाकी हैं ऐसे में ऋषभ पंत फिट हो जाते हैं तो वर्ल्ड कप में खेलते हुए दिख सकते हैं।

कल से खेला जाएगा दिलीप ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला

6 टीमों के बीच शुरू हुई दिलीप ट्रॉफी में का आखिरी मुकाबला 12 जुलाई से साउथ ज़ोन और वेस्ट ज़ोन की टीमों के बीच खेला जाएगा। वेस्ट ज़ोन टीम की कमान अनुभवी सलामी बल्लेबाज प्रियांक पांचाल के हाथों में हैं।

वहीं टीम में चेतेश्वर पुजारा , सूर्यकुमार यादव जैसे दिग्गज बल्लेबाज भी है। वहीं साउथ ज़ोन की कमान हनुमा विहारी संभाल रहे हैं टीम में मयंक अग्रवाल, तिलक वर्मा और साई सुदर्शन जैसे मजबूत बल्लेबाज हैं।