वीडियो: BCCI ने दिया धोखा, तो देश छोड़ इंग्लैंड में क्रिकेट खेलकर अपना सपना पूरा कर रहा ये युवा खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम का खेमा इस वक्त वो अखाड़ा बन चुका है, जिसमें यदि कोई खिलाड़ी फॉर्म मे चल रहा है तभी वो खिलाड़ी टीम इंडिया मे बना हुआ रह सकता है लेकिन इन सब के बीच टीम इंडिया का एक बेस्ट गेंदबाज जल्द ही टीम इंडिया को छोड़ दूसरी देश से खेलता हुआ नजर आ सकता है और इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। फिर भी उसे टीम में मौका नहीं मिल पा रहा है।

देश छोड़ इंग्लैंड में खेल रहे नवदीप सैनी

भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड मे वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेल रही है। जहां मैच के आखिर दिन मे टीम इंडिया की हालत खराब लग रही है लेकिन इन सब के बीच टीम इंडिया के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने एक बड़ा फैसला लिया और अब वो इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। सैनी ने पिछले साल एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप 2022 जैसे बडे़ टूर्नामेंट में भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. बावजूद इसके BCCI ने उन्हे टीम इंडिया से बाहर रखा है।

BCCI की ओर निरंतर इग्नोर करने के बाद नवदीप सैनी ने ये फैसला किया है। वो इंग्लैंड में खेले जाने वाले काउंटी क्रिकेट मे केंट टीम की ओर से खेलते हैं। सैनी का मानना है कि काउंटी क्रिकेट मे खेल कर अपने आप को और निखारा जा सकता है।

कैसा रहा है नवदीप सैनी का क्रिकेट करियर

नवदीप सैनी टीम इंडिया के लिए काफी समय से खेल रहे है जहां उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया है। सैनी ने टीम इंडिया के सभी फॉर्मेट मे डेब्यू कर लिया है लेकिन अभी तक सैनी को टीम इंडिया मे खेलने के लिए भरपूर मौका नहीं मिल पा रहा है।

नवदीप ने अब तक दो टेस्ट, आठ वनडे और 11 टी20 मैच खेला है। जिसमे उन्होंने टेस्ट मे चार विकेट हासिल किया है। वहीं वनडे मैच मे 6.87 की इकॉनमी से 6 विकेट चटकाए है। इसके साथ ही सैनी ने टी20 मैच मे 13 विकेट अपने नाम किये है।