वीडियो: WTC FINAL 2023 गंवाने के बाद भी टीम इंडिया पर हुई करोड़ों की बारिश, तो पाकिस्तान को ICC ने दिए बहुत कम रूपए

ऑस्ट्रेलिया और भारत (AUS vs IND) के बीच WTC FINAL 2023 का मुकाबला केनिंगटन ओवल, लंदन में खेला गया जहाँ ऑस्ट्रेलिया ने 209 रनों से टीम इंडिया को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के जीतने और भारत के हारने पर मोटी रकम मिली है। साथ ही साथ उन टीमों को भी अच्छे खासे पैसे मिले हैं, जो फ़ाइनल तक का सफर तय नहीं कर पाई थीं। एक नजर इसपर डालते हैं।

हार के बाद भी टीम इंडिया हुई मालामाल

दरअसल, WTC FINAL 2023 को टीम इंडिया गँवा चुकी है लेकिन बावजूद इसके जीतने वाली टीम के साथ हारने वाली टीम भी मालामाल हुई है। वहीं, हारने वाली टीम के साथ उन टीमों की जेब में भी पैसा गया है, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में हिस्सा तो लिया लेकिन फ़ाइनल तक का सफर तय नहीं कर पाईं। बात जीतने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया की करें तो इस टीम को सबसे ज्यादा 13.2 करोड़ रुपए मिले हैं जबकि रनरअप रही टीम इंडिया को 6.5 करोड़ रुपए मिले हैं।

वहीँ, इन दोनों के आलावा पॉइंट्स टेबल में तीसरे,चौथे और पांचवें स्थान पर रही टीमों को भी फायदा हुआ है। पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर रहने वाली दक्षिण अफ्रीका को 3.72 करोड़ रुपए मिले हैं। इंग्लैंड चौथे स्थान पर रही थी, जिसे 2.89 करोड़ रुपए मिले जबकि पांचवें स्थान पर रहने वाली श्रीलंका को 1.65 करोड़ रुपए मिले।

पाकिस्तान को मिले सबसे कम रूपए

आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का खिताब जीतने वाली टीम के लिए 1.6 मिलियन डॉलर की प्राइज मनी रखी थी। ऐसे में नियम के मुताबिक टॉप 5 के बाद की जो 4 टीमें हैं, उन्हें भी कुछ ना कुछ पैसा मिलेगा ही मिलेगा।

ऐसे में पॉइंट्स टेबल में नंबर 6 पर पिछले बार की विजेता न्यूजीलैंड है। नंबर 7 पर पाकिस्तान है, नंबर 8 पर वेस्टइंडीज, तो नंबर 9 पर बांग्लादेश है। ऐसे में इन सभी टीमों के लिए एक ही प्राइज मनी है और वो है $100,000, अगर हम इसे रुपयों में गिने तो ये 82,44, 550 होता है। मतलब पाकिस्तान को 82 लाख 44 हजार और 550 रूपए मिलेंगे।

WTC FINAL 2023 के लिए प्राइज मनी

ऑस्ट्रेलिया- 13.2 करोड़ रुपए
भारत- 6.5 करोड़ रुपए
साउथ अफ्रीका- 3.72 करोड़ रुपए
इंग्लैंड- 2.89 करोड़ रुपए
श्रीलंका- 1.65 करोड़ रुपए