वीडियो: अब टेस्ट क्रिकेट से थक चुके हैं विराट कोहली, संन्यास की घोषणा के बीच सोशल मीडिया पर लिखा भावुक पोस्ट

भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए 11 जून का दिन काफी दुख लेकर आया। टीम इंडिया का आईसीसी ट्रॉफी जीतने का 10 साल का सपना इस साल फिर एक बार टूट गया। 7 जून से शुरू हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले का आखिरी दिन 11 जून था, जहाँ ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को बुरी तरह मात देकर 209 रनों से WTC फाइनल मुक़ाबला अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया की इस हार से जहाँ फैंस दुखी हैं तो वहीं टीम इंडिया के खिलाड़ी भी काफी दुखी हैं। वहीं, इस मुकाबले के बाद सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों के संन्यास को लेकर कई ट्वीट्स वायरल हो रहे हैं। इसी बीच, दिग्गज विराट कोहली ने भी WTC फाइनल में हारने के बाद सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट किया है।

हार के बाद विराट कोहली ने दिया भावुक संदेश

इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में बुरी तरह हारने के बाद टीम इंडिया हताश और निराश दिखाई दिए। दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपनी निराश जाहिर की। विराट ने फाइनल के हारने के कुछ देर बाद अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी पोस्ट की। उस स्टोरी में महान चाइनीज दार्शनिक लाओ त्सू का एक क्वोट था जिसमें लिखा था,’मौन शक्ति का महान स्रोत है’।

फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया बुरी तरह फिसड्डी साबित हुई। पहली पारी से लेकर चौथी पारी तक टीम इंडिया किसी भी समय मैच में जीतती नहीं दिखी। चौथी पारी में भारत के सामने 445 रनों का लक्ष्य था। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे क्रीज पर थे। फैंस को और टीम को विराट कोहली से बड़ी उम्मीदें थीं लेकिन विराट ने उन सभी उम्मीदों पर बड़े शानदार तरीके से पानी फेर दिया।

विराट कोहली की कमजोरी ले डूबी

WTC फाइनल के 5वें दिन विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने अच्छी शुरुआत की दोनों ही सधी हुई बल्लेबाजी कर रहे थे। विराट कोहली जब 49 रन के स्कोर थे तब स्कॉट बॉलन्ड ने ऑफ स्टम्प के बाहर गेंद फेंकी। जो कि कई सालों से विराट कोहली की कमजोरी बनी हुई है।

विराट ने गेंद ऑफ स्टम्प के बाहर देखी और बल्ला घुमा दिया। गेंद बल्ले का ऊपरी सिरा लेकर स्लिप में खड़े स्टीव स्मिथ के हाथों में चली। स्मिथ ने डाइव मारते हुए विराट कोहली का कैच लपक लिया या कहें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल लपक लिया।