वीडियो: इतना भेदभाव क्यों कर रहे हार्दिक पांड्या ? जितना तिलक पर नहीं बोले, उससे ज्यादा की गिल की तारीफ

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में टीम इंडिया ने चौथा टी20 मैच 9 विकेट से अपने नाम किया। भारत को जीत दिलाने में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की अहम भूमिका रही। हालांकि, मैच में हार्दिक का भेदभाव सामने आया जहाँ उन्होंने जितनी तारीफ कभी तिलक वर्मा की नहीं, उससे ज्यादा उन्होंने शुभमन गिल की तारीफ कर दी। आइये जानते हैं, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने क्या कहा ?

हार्दिक पांड्या ने किया भेदभाव !

दरअसल, तीसरा टी20 मैच जीतने के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को देखकर ऐसा लगा कि उनसे जबरदस्ती तिलक वर्मा की तारीफ करवाई जा रही है। उन्होंने खुद से तारीफ नहीं की। बस हार्दिक ने सूर्या की उस बात में हाँ में हाँ मिला दिया, जो उन्होंने तिलक की तारीफ में कही थी लेकिन आज हार्दिक ने खुद गिल की इतनी तारीफ की कि लगा जैसे वो रुकेंगे ही नहीं।

मैच प्रेजेंटेशन के दौरान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कहा,

‘उनके (गिल और जयसवाल) स्किल्स में कोई शक नहीं है। आगे बढ़ते हुए, हमें एक बल्लेबाजी ग्रुप के रूप में जिम्मेदारी लेनी होगी और अपने गेंदबाजों की मदद करनी होगी। गेंदबाज मैच जिताते हैं. यदि वे आपको कुछ विकेट दिला सकते हैं, तो आप खेल पर नियंत्रण कर सकते हैं। शुबमन और यशस्वी शानदार थे। जिस तरह से वे इस गर्मी में खेले और यह सुनिश्चित करते हुए कि उन्होंने काम पूरा किया, यह देखना बहुत सुखद था। ‘ ये तारीफ के शब्द खुद कप्तान पांड्या के थे लेकिन जब बात तिलक की आई थी, तब उन्होंने सूर्या का हवाला दे दिया था।

टीम इंडिया की जीत पर बोले हार्दिक पांड्या

वहीं, टीम इंडिया की जीत पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) गदगद दिखे। उन्होंने कहा, ‘यहां भारतीयों की संख्या अधिक है. जिस तरह से वे समर्थन कर रहे हैं, वे बड़ी संख्या में आ रहे हैं, वे सुनिश्चित करते हैं कि हम उन्हें कुछ मनोरंजन दें।’

उन्होने आगे कहा, ‘मैं जिस तरह से खेल को देखता हूं उसी तरह से कप्तानी करना पसंद करता हूं। मुझे अपनी प्रवृत्ति के साथ चलना पसंद है। हम दो गेम हार गए लेकिन पहला गेम, यह हमारी अपनी गलती थी, हम काफी अच्छी तरह से आगे बढ़ रहे थे, हमने आखिरी चार ओवरों में गड़बड़ कर दी और लाइन पार नहीं की। अगले दो मैचों में हमने कुछ खास नहीं किया। ये सभी खेल हमें बहुत आत्मविश्वास देते हैं। हमें कड़ी मेहनत करनी थी और अच्छी क्रिकेट खेलनी थी, लड़कों ने बिल्कुल वैसा ही किया।’

अंत में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कहा,

‘टी20 क्रिकेट में कोई किसी का पसंदीदा नहीं. आपको आगे आना होगा और अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी। आपको विपक्ष का सम्मान करना होगा. वे 2-0 से आगे थे क्योंकि उन्होंने हमसे बेहतर क्रिकेट खेला। कल हम आएंगे और वही करेंगे जो हमने आज किया था और सर्वश्रेष्ठ की आशा करते हैं।’

बता दें कि इस मैच में कप्तान रोमन पॉवेल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 17 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए।