वीडियो: ‘उसे धोनी बनने की जरूरत नहीं.’, हार्दिक पांड्या ने की थी घटिया हरकत, अब पूर्व क्रिकेटर ने कर दी तारीफ

टीम इंडिया के टी20 टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने तीसरे टी20 मैच में एक ऐसी घटिया हरकत कर दी थी, जिसके बाद वो आलोचकों के निशाने पर थे। यहाँ तक कि फैंस ने भी उन्हें खरी-खोटी सुनाई थी।

कई बार हार्दिक पांड्या को कप्तानी के मामले में धोनी का दूसरा रूप बताया जाता है लेकिन उनकी इस हरकत को देखकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने सराहना कर दी है। आइये जानते हैं, उन्होंने क्या कहा है ?

पूर्व क्रिकेटर ने हार्दिक पांड्या का किया बचाव

दरअसल, तीसरे टी20 मैच में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने मैच को फिनिश क्या किया था, इसपर बवाल ही मच गया। एक तरफ जहाँ फैंस ने उनकी आलोचना की तो वहीं, दूसरी ओर पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने हार्दिक का बचाव किया है। पूर्व क्रिकेटर का कहना है कि हार्दिक को धोनी बनने की जरूरत नहीं है। ये कोई और नहीं बल्कि आकाश चोपड़ा हैं, जिन्होंने ऐसा बयान अपने यूट्यूब चैनल पर दिया है।

उन्होंने कहा, ‘यह दिलचस्प है. हार्दिक पांड्या को काफी ट्रोल किया गया और उनकी आलोचना की गई. लेकिन एक और विचारधारा है जो कहती है, आप टी20 क्रिकेट में मील के पत्थर के बारे में क्यों बात कर रहे हैं? तो, यह बातचीत के बिल्कुल बीच में था।’

चोपड़ा ने आगे कहा, ‘मुझे याद है कि एक बार एमएस धोनी ने फॉरवर्ड डिफेंसिव शॉट खेला था क्योंकि दूसरे छोर पर विराट कोहली थे। वह चाहता था कि वह इसे ख़त्म कर दे, वह सुर्खियों में नहीं आना चाहता था। लेकिन हार्दिक को धोनी बनने की ज़रूरत नहीं है, भले ही वह उन्हें अपना आदर्श मानते हों।’

हार्दिक पांड्या की वजह से 49 पर नाबाद रह गए थे तिलक

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में हार्दिक पांड्या ने बड़ी ही अजीब हरकत कर दी थी। उस समय तिलक वर्मा के अर्धशतक होने में एक रन बचा हुआ था लेकिन हार्दिक ने छक्का मारकर मैच को फिनिश कर दिया। इसी के बाद से उनकी इस हरकत पर सभी भड़के हुए थे और उनकी तुलना धोनी से होने लगी थी कि कैसे उन्होंने जब भारत को जीत के लिए एक रन चाहिए था, तब माही ने कोहली को मैच फिनिश करने का मौका दिया था।