वीडियो: कभी टीम से किया था बाहर, आज कुलदीप की वजह से फ़ाइनल में पहुंचा भारत, तो गले लगाकर रोये विराट कोहली

विराट कोहली (Virat Kohli), जब टीम इंडिया के कप्तान थे, तब उन्होंने अपनी कप्तानी में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को टीम से ड्रॉप कर दिया था। कहा ये जा रहा था कि कोहली उन्हें टीम में देखना तक नहीं चाहते हैं लेकिन आज जब कुलदीप की वजह से श्रीलंका को हराकर भारतीय टीम जब एशिया कप के फ़ाइनल में गई है तो खुद किंग कोहली कुलदीप को गले लगाकर रोये हैं। इसका वीडियो सामने आया है।
कुलदीप को गले लगाकर रोये विराट कोहली

दरअसल, एशिया कप के चौथे मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 41 रन से हराकर फ़ाइनल में जगह बना ली है। जीते के हीरो कुलदीप यादव रहे जिन्होंने आखिरी दो गेंदों पर विकेट चटकाकर भारत को फ़ाइनल का टिकट दिलाया। 41.1 ओवर में कुलदीप ने रजिथा को बोल्ड किया। फिर 41.3 ओवर में कुलदीप ने पथिराना को बोल्ड किया। इसी के साथ श्रीलंका 172 रनों पर ढेर हो गई। भारत की इस शानदार जीत के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को गले से लगाया और खूब जोश के साथ जश्न भी मनाया, जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

कुलदीप यादव ने की घातक गेंदबाजी

गौरतलब है कि इस मैच में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने अपनी स्पिन गेंदबजी से श्रीलंकाई बल्लेबाजों की कब्र खोद दी। कोई ऐसा बल्लेबाज नहीं था जिसे कुलदीप की फिरकी ने बख्सा हो। रोहित शर्मा पिच को अच्छी तरह से परख चुके थे और यही कारण था कि उन्होंने स्पिनरों की फ़ौज से श्रीलंका पर हमला करना शुरू करना शुरू कर दिया। कुलदीप ने इस मैच में पूरे 4 विकेट चटकाए। उन्होंने अपनी इस घातक गेंदबाजी से ये भी बता दिया कि वर्ल्ड कप में उनका चयन करके रोहित शर्मा ने अच्छा फैसला लिया है।


रोहित शर्मा ने भी हासिल किया खास मुकाम

आपको बता दें कि इस मैच में रोहित शर्मा के नाम भी खास रिकॉर्ड दर्ज हुआ। रोहित ने इस मैच में 58 रन की पारी खेली और इसी के साथ वो वनडे में सबसे तेज 10 हज़ार रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने। उन्होंने 241 पारियों में ये कीर्तिमान रचा। रोहित से आगे विराट कोहली हैं, जिन्होंने 205 पारियों में इतिहास रचा था।