वीडियो: चीते सी फुर्ती, बाज की नजर, तिलक वर्मा ने मुंह के बल डाइव लगाकर जमीन से 2 इंच ऊपर लपकी गेंद

भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के 5 टी20 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला शनिवार को अमेरिका के लॉडरहिल, फ्लोरिडा में खेला गया. इस मैच में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए. जिसमें शेमरॉन हेटमायर ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 61 रन बनाए. लेकिन उनका अद्भुत कैच लेकर तिलक वर्ना (Tilak Varma) महफिल लूट ली. उनके इस कैच का वीडियो सोशल पर काफी पसंद किया जा रहा है.

Tilak Varma ने लपका हैरतअंगेंज कैच

भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) इन दिनों अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए चर्चा में बने हुए हैं. वह टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर है. लेकिन चौथे मुकाबले में तिलक वर्मा एक बार फिर अपनी फिल्डिंग की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं.

दरअसल हुआ कुछ यूं था कि तूफानी बल्लेबाजी कर रहे शेमरॉन हेटमायर (Shimron Hetmyer) ने अर्शदीप सिंह के ओवर में बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की. लेकिन हेटमायर सही ढंग से शॉट को टाइम नहीं कर पाए और गेंद हवा में खड़ी हो गई.

वहीं युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने वाउंड्री से लंबी दौड़ लगाते हुए हैरान कर देने वाला कैच लपक लिया. देखने में ऐसा लग रहा है कि गेंद जमीन को टच कर जाएगी, लेकिन तिलक कैच को सही ढंग से जज करते हैं. गेंद जमीन को जमीन टच होने से पहले ही लपक लेते हैं. जिसके बाद तिलक वर्मा के इस कैच की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की जा रही है.