वीडियो: टीम इंडिया को WI दौरे पर मिला धोनी जैसा विकेटकीपर, हवा में पकड़ा अविश्वसनीय कैच, माही को भी नहीं हुआ यकीन

वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND 1st Test) के बीच पहला टेस्ट मैच विंडसर पार्क, रोसेउ, डोमिनिका में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत की तरफ से डेब्यू करने वाले ईशान किशन (Ishan Kishan) ने एमएस धोनी (MS Dhoni) की याद दिला दी। उन्होंने सुपरमैन बनकर ऐसा कैच लपका कि हर कोई माही को याद करने लगा। इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि इस मैच (WI vs IND 1st Test) में कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बतौर कप्तान रोहित शर्मा और क्रैग ब्रैथवेट आमने-सामने हैं।

ईशान किशन ने दिलाई एमएस धोनी की याद

दरअसल, ये घटना 19.3 ओवर की है। आर रेफ़र बल्लेबाजी कर रहे थे और उनके सामने थे शार्दुल ठाकुर जो गेंद फेंक रहे थे। उन्होंने रेफ़र को गेंद फेंकी, जिसे वो ड्राइव करना चाह रहे थे लेकिन बल्लेबाज का ये दांव उलटा पड़ गया। गेंद बल्ले का किनारा लेकर ईशान किशन (Ishan Kishan) के पास चली जाती जहाँ वो बाईं ओर छलांग लगाते हैं और गेंद उनके दस्ताने में चली जाती है।

इसके बाद मैदानी अंपायर इसे थर्ड अंपायर के पास भेजते हैं जहाँ रेफ़र आउट पाए जाते हैं। इसके बाद उन्हें पवेलियन लौटना पड़ता है। हालांकि, इस मैच में ईशान किशन (Ishan Kishan) ने दमदार कैच लपककर एमएस धोनी (MS Dhoni) की याद दिला दी क्योंकि माही भी कुछ इसी अंदाज में छलांग मारकर विकेट के पीछे से कैच लपकते हैं। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि ईशान के भीतर धोनी की झलक दिखती है।

इस वजह से ईशान को मिला डेब्यू का मौका

गौरतलब है कि पहले टेस्ट मैच में सिर्फ ईशान किशन (Ishan Kishan) को डेब्यू का मौका मिला है। ईशान को डेब्यू कराने के पीछे की बड़ी वजह भी सामने आई है। दरअसल, ईशान को ऋषभ पंत की वजह से मौका मिला है क्योंकि वो भी पंत की तरह एक बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के जाने जाते हैं। निचलेक्रम में भारत को एक ऐसे बल्लेबाज की जरूरत थी, जो तुरंत आते ही चौके-छक्के लगाना शुरू कर दे और ईशान उनमे से एक हैं। अब देखना होगा कि ईशान कप्तान के भरोसे पर बल्लेबाजी में खड़े उतरते हैं या नहीं।