वीडियो: टीम इंडिया छोड़ दूसरे देश की टीम से खेल रहे अर्शदीप सिंह, डेब्यू में ही पहली गेंद पर विकेट चटका लूटी महफ़िल

भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह फिलहाल इंग्लैंड में हैं। जहाँ वो काउंटी चैंपियनशिप में केंट की टीम का हिस्सा हैं। अर्शदीप सिंह का डेब्यू मुक़ाबला सरे के खिलाफ था। 11 जून से शुरू हुए मुकाबले में युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपनी घातक गेंदबाजी से सबको प्रभावित कर रहे है।

अर्शदीप सिंह ने अपने डेब्यू मुकाबले में ही विकेट चटका दिया है। जिस तरह अर्शदीप सिंह ने साल 2022 के वर्ल्ड कप में बाबर आजम को आउट किया था। ठीक उसी प्रकार से अर्शदीप सिंह ने काउंटी क्रिकेट में भी अपना पहला चटकाया। उसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

अर्शदीप सिंह ने काउंटी क्रिकेट में चटकाया अपना पहला विकेट

24 साल के अर्शदीप सिंह की तेज गेंदबाजी की दुनिया फैन हैं। उनकी स्विंग गेंदबाजी से अच्छे-अच्छे बल्लेबाज काँपते हैं। अर्शदीप सिंह वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया के हिस्सा थे। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं दी गई थी। लेकिन टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद फैंस अर्शदीप सिंह को टेस्ट टीम में शामिल करने की मांग कर रहे हैं।

अपनी गेंदबाजी को निखारने के लिए अर्शदीप सिंह इंग्लैंड जाकर काउंटी चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे हैं। जहाँ वो केंट की टीम से खेल रहे हैं। अर्शदीप सिंह ने दिनके दूसरे दिन के खेल में इंग्लैंड की टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स को आउट कर के काउंटी चैंपियनशिप में अपना पहला विकेट चटकाया है। उन्होंने बिल्कुल उसी तरह बेन फोक्स को आउट किया है। जिस तरह उन्होंने 2022 के वर्ल्ड कप बाबर आजम को आउट किया था।

शानदार रहा है अबतक अंतर्राष्ट्रीय करियर

अर्शदीप सिंह ने पिछले साल टीम इंडिया के लिए अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था। तब से लेके अबतक वो टीम इंडिया के टी20 सेटअप का प्रमुख हिस्सा बने हुए हैं। उन्होंने इस दौरान 26 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं जिनमें 41 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं इस दौरान उन्होंने 3 वनडे मैच भी खेले हैं जिसमें अबतक उन्हें कोई विकेट नहीं मिल सका है।