वीडियो: निशंका को आउट करने के बाद बुमराह-कोहली ने दी गाली, तो लाइव मैच में रो पड़ी वायरल गर्ल

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने लंबे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी की है। वापसी करने के साथ ही वो धूम मचा रहे हैं और बल्लेबाजों की जमकर खबर ले रहे हैं। हालांकि, इसी बीच श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने बड़ी ही अभद्र हरकत कर दी। उन्होंने पथुम निशंका को आउट करने के बाद गाली दी। बुमराह के साथ विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी सुर में सुर मिला दिया और ये देखकर स्टेडियम में मौजूद एक वायरल गर्ल रोने लगी। इसका वीडियो सामने आया है। बता दें कि इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 49.1 ओवर में 213 रनों पर ही ढेर हो गई।
लाइव मैच में रो पड़ी वायरल गर्ल

दरअसल, ये घटना 2.1 ओवर की है। जब जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने पथुम निशंका को आउट करने के बाद गाली दी। ये देखकर वायरल गर्ल की आँखों में आंसू आ गए। हुआ ये कि बुमराह जोश में थे। उन्होंने निशंका को गेंद फेंकी। वो पहले ओवर में निसांका की उस ड्राइव को नहीं भूले थे। गेंद की स्पीड 141 थी। टीवी पर यही दिखा।

गेंद बुमराह के कोण के साथ आती है और फिर सीधी हो जाती है, निसांका ड्राइव करने का प्रयास करते हैं और गेंद बाहरी किनारा लेकर दाईं ओर विकेटकीपर केएल राहुल के पास चली जाती और और वो बिना कोई गलती करते हुए कैच लपक लेते हैं। वहीं, इस दौरान जब कैमरा स्टेडियम की ओर जाता है तो एक लड़की रोते हुए दिखाई देती है। इसका वीडियो सामने आया है।

फ्लॉप रही भारत की बल्लेबाजी

गौरतलब है कि इस मैच में भारत की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप दिखी। सिवाए रोहित शर्मा के कोई भी बल्लेबाज रन नहीं बना पाया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को पहला झटका शुभमन गिल के रूप में लगा जो 19 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रोहित शर्मा अर्धशतक जड़कर आउट हुए। रोहित ने 48 गेंदों में 2 छक्के-7 चौके की मदद से 53 रन बनाए। इसके साथ ही रोहित के वनडे क्रिकेट में 10 हज़ार रन भी पूरे हुए। उन्होंने 241 पारियों में ये कारनामा किया।

वहीं, विराट कोहली 3 रन बनाकर आउट हुए तो ईशान किशन और केएल राहुल एक साझेदारी की ओर बढ़ ही रहे थे कि ये जोड़ी टूट गई। राहुल ने 44 गेंदों में 2 चौके की मदद से 39 रन बनाए जबकि ईशान ने 61 गेंदों का सामना किया और 1 चौका-1 छक्का की मदद से 33 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं, हार्दिक 5, जडेजा 4 और अक्षर 26 रन बनाकर आउट हुए। बता दें कि इस मैच में श्रीलंका की तरफ से डुनिथ वेललेज ने 5, असलंका ने 4 जबकि तीक्षणा ने 1 विकेट लिया।